कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले करीब 3 हजार कोरोना पॉजिटीव मरीज.. 25 की मौत भी.. मेडिकल बुलेटिन जारी..

0
164

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। सितंबर माह की एक तारीख से रोजाना 2 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे है। कोरोना केस की रफ्तार और मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2963 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। राहत की बात है कि 1138 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, लेकिन 25 मरीजों की मौत भी हुई है। आज सुबह से 2438 मरीज मिले हैं जबकि कल रात 525 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी। इसकी विस्तृत आंकड़ा जिलेवार आज जारी बुलेटिन में जारी किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने रात 11 बजे की स्थिति में जारी बुलेटिन में बताया है कि, शुक्रवार को रायपुर जिले से 715 मरीज मिले हैं। इसी तरह राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर-चांपा से 106, बलौदाबाजार से 76, बालोद से 75, कबीरधाम से 68, बस्तर से 60, सरगुजा से 57, धमतरी व सुकमा से 56-56, गरियाबंद से 54, कोरिया से 50, महासमुंद से 41, जशपुर से 40, कोरबा से 39, नारायणपुर से 34, बीजापुर से 33, सुरजपुर से 30, रायगढ़ व कोण्डागांव से 26-26, दंतेवाड़ा से 19, कांकेर से 16, बेमेतरा से 13, बलरामपुर से 9, मुंगेली से 2, अन्य राज्य से 9 मरीज मिले है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या कुल 31002 पहुंच चुकी है। 518 मरीजों की मौत हो चुकी है। 27123 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 58643 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।