भीषण गर्मी में बिजली गुल कर आपको परेशान करने की रची जा रही साजिश…कांग्रेस सरकार को बदनाम करने बिजली कंपनी के अधिकारी को दे रहे धमकी…ऑडियो हो रहा वायरल, आप भी सुनिए क्या बातें हो रही है…

0
100

08 जून 2019, रायपुर। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से दोनों प्रदेशों में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हलाकान मचा हुआ है। इसी बीच मध्यप्रदेश का एक ऑडियो क्लिप बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियों क्लिप को सुनने से ये लग रहा है कि कोई अंजान शख्स कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। दरअसल जिस तरीके से इस ऑडियो रिकार्डिंग में बात हो रही है। उसमें ये समझ में आ रहा है कि कोई बीजेपी नेता किसी बिजली विभाग के बड़े अधिकारी से बात कर रहे है।

बातों से साफ है कि बिजली कटौती जान बूझकर की जा रही है। जिससे कांग्रेस की सरकार की फजीयत हो। और कांग्रेस सरकार की नाकामी साबित की जाए। लेकिन जिस तरीके से ऑडियों सामने आया है। ये एक बड़ा सोचने का विषय है। इस ऑडियों क्लिप के बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सियासी गर्मी तेज हो गई। दोनों पक्ष के पार्टी के नेता एक दूसरें पर आरोप लगा रहे है। हालांकि इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं हो पाई है। सीजी मेट्रो भी इस ऑडियों की पुष्टि नहीं करता है। ये सिर्फ सोशल मीडिया में तेजी से फैसले के कारण चर्चा में आया है। जिस वजह से कोई भी पार्टी के नेता खुलकर बोल नहीं रहे है।

लेकिन कांग्रेस के नेता इसे साजिश करार दे रहे है। और इस ऑडियो क्लिप की जांच की मांग कर रहे है।

वायरल ऑडियो में क्या कुछ पढ़िए..

· वायरल आडियो में बीजेपी नेता बिजली अधिकारी को बोल रहे हैं कोलार में कल जो हंगामा हुआ है ऐसा ही कुछ पूरे प्रदेश में करवाओ।

· चुनाव आ रहे हैं रतलाम को फोकस करो जितनी ज्यादा हो सके बिजली काटो।

· कम से कम आधे घंटे की बिजली कटनी चाहिए।

· ऑडियो में बीजेपी नेता कह रहे हैं, छोटे जिलों को ज्यादा फोकस करो और सरकार के खिलाफ इतना विरोध करा दो जिसका कोई हिसाब नहीं हो।

· कमलनाथ को ज्यादा से ज्यादा बदनाम करो।

· कोई दिक्कत की बात नहीं है। इस पर अधिकारी ने कहा, सरकार एक्शन में है मैं सस्पेंड हो जाउंगा… तो बीजेपी नेता ने कहा क्यों डर रहे हो मैं बैठा हूं।

· इसके बाद दोनों के बीच पैसों को लेकर लेन देन की बात होती है। इस पर सामने से आवाज आती है जितना बोलों उतना पैसा मिलेगा।
हालांकि CG METRO.COM इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस पक्ष में भी जरुर है कि अगर ये ऑडियो सही.. और राजनीतिक भावना से जारी की गई है। तो ये बिलकुल गलत है। इस वीडियो की जांच कर आरोपी अधिकारी और भाजपा नेता पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह की ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए। और अगर ये फेक है या गलत है। तो दोनों प्रदेश की सरकारों को इसे संज्ञान में लेना चाहिए और आरोपी के कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here