BREAKING: छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के दौरान कांग्रेस ने की पहली निष्कासन की कार्रवाई, पार्टी विरोध गतिविधि में शामिल होने पर कांग्रेस पदाधिकारी को दिखाया बाहर का रास्ता..

0
82

राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव के दौरान डोगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोविंद टंडन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरीश देवांगन की अनुमति से कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि बदलाव के बयार में भाजपा सरकार की बिदाई तय है और डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से मेहनत कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए कार्य कर रहे थे। ऐसे में चुनाव के दौरान गोविन्द टंडन पार्टी को कमजोर करने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर कार्य करने संबंधी शिकायत ब्लॉक अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने किया है। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला अध्यक्ष नवाज खान ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़़ के महामंत्री गिरीश देवांगन को अवगत कराकर उनकी अनुमति लेकर टंडन को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here