पूर्व मंत्री के भाषण के दौरान कांग्रेसियों ने लगाए नारे.. CM और PCC चीफ ने कराया शांत.. कुरुद की समस्या पर सीएम ने तत्काल लिया एक्शन..

0
106

भखारा(उपांशु साहू)। गांधी विचार पदयात्रा के तीसरे दिन ग्राम भुसरेंगा से प्रस्थान कर ग्राम चोरभट्टी, बगदेही, भेण्डरवानी, देवरी, कोसमर्रा तथा सिहाद होते हुए भखारा पहुंची।  जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पदयात्रा में शामिल हुए। सीएम बघेल ने सबसे पहले अटल चौक के पास स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर भी मंच पर मौजूद थे। जब विधायक अजय चंद्रकार भाषण देने लगे तब कांग्रेसी आक्रोश नजर आए और गांधी हम शर्मिंदा है गोड़से अभी जिंदा है के नारे लगाते रहे। जहां मंच में बैठे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एंव मुख्यमंत्री शांत कराते नजर आए।

अजय चंद्राकर ने पदयात्रा में भखारा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल का स्वागत किया, साथ ही मंच पर भी उपस्थित रहे, भखारा को तहसील का दर्जा बनाए रखने के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया और रबी फसल के लिए पानी देने के फैसले का स्वागत किया। कुरूद के 100 बिस्तर अस्पताल के लिए व महाविद्यालय में लिए बजट में राशि नहीं मिलने की बात को प्रमुखता से सामने रखा। सीएम बघेल ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की बातों को गम्भीरता से लेते हुए अस्पताल व महाविद्यालय की स्वीकृति का जांच कराने की बात कही।

बता दें कि महात्मा गांधी की जिस प्रतिमा का अनावरण सीएम द्वारा किया गया है, उस प्रतिमा के स्थापना स्थल को लेकर साल 2017 में कांग्रेसियों और भाजपाइयों के बीच जमकर विवाद हुआ था, भाजपा शासनकाल में हुए इस विवाद के चलते कई कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया। साथ ही महात्मा गांधी की प्रतिमा 2 साल तक थाने में कैद रहा।

विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि किसानो का कर्जा माफ हुआ है इसका श्रेय हमारे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को जाता है। हम धमतरी जिले के विकास के लिए हमेशा खड़े है इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ करने का नतीजा है कि उनकी जेब में पैसे है और प्रदेश में ऑटो मोबाइल सेक्टर में मंदी नहीं, बल्कि वृद्धि हुई है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही महिला प्रमिला ध्रुव को मकान की चाबी के साथ प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री द्वारा सौंपा गया कार्यक्रम में कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, महासमुंद विधायक विनोद चन्द्राकर, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव मोहला- मानपुर, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक इन्द्रशाह मंडावी, पण्डरिया विधायक ममता चन्द्राकर, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, रामगोपाल अग्रवाल, कोको पाढ़ी, मोहन लालवानी, पूर्व विधायक लेखराम साहू, शशीगौर, हर्षद मेहता, अम्बिका मरकाम, भरत नाहर, डां हरदेल, विनोद साहू, मुकेश कोसरे, पार्षद सोमनाथ साहू, प्रेमा बाई, यशोदा साहू, सुशीला निर्मलकर, ओंकार राव, कृष्ण कुमार मरकाम, राजा देवांगन एवं सभी दिग्गज नेता व नगरवासी उपस्थित थे।