ढोल नगाड़े बजाते सांसद सरोज पांडे के घर पहुंचे कांग्रेसी..आचार संहिता के बीच कांग्रेसियों ने निकाली रैली .. फिर बताई ये वजह..

0
157

26 नवंबर 2019 भिलाई नगर। सांसद निवास घेराव कार्यक्रम के तहत चौथे दिन जिला काँंग्रेस कमेटी दुर्ग शहर अध्यक्ष आर.एन.वर्मा व तुलसी साहू के नेतृत्व में ढोल नगाड़ा बजाते हुए कांँग्रेसियों ने जल परिसर स्थित राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के निवास पहँुंचकर उनके नाम ज्ञापन सौंपा। काँंग्रेसियों ने आचार संहिता लगने की वजह से एसडीएम से विधिवत कार्यक्रम की अनुमति लेकर शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालकर सांसद निवास जलपरिसर पहॅुँचे थे।

राज्यसभा सांसद की गैरमाजूदगी में सांसद प्रतिनिधि सतीश समर्थ को कांँग्रेसियों ने ज्ञापन सौंप अपनी माँंगों से अवगत कराया। जिला कांँग्रेस कमेटी दुर्ग शहर अध्यक्ष आर.एन.वर्मा ने कहा कि, राज्यसभा सदस्य किसानों के हित में दिल्ली की सदन में आवाज उठाए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के देश की पहली ऐसी राज्य सरकार हैे जो किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने उनके उपज का 2500 रू.दाम दे रही है। जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों में खुशहाली है।

छत्तीसगढ के किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के 10 महीने के जनहितैषी फैसले से मजबूत हुए है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होने प्रधानमंत्री से कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य के चावल को केंद्रीय पुल में ले और छत्तीसगढ़ के किसानों का धान 2500 रुपए प्रति च्ंिटल की दर से खरीदे, ताकि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी किसानों के जीवन मे खुशहाली और संपन्नता आ सके। किसानों को अगर बोनस मिलना बंद हो जाएगा, तो वे फिर से आर्थिक दबाव में आ जाएंगे। जो छत्तीसगढ़ के जनता के लिए अच्छी स्थिति नही होगी। काँंग्रेसजनों ने मोदी के किसान विरोधी नीति की जमकर आलोचना करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी भी की।

इस दौरान पीसीसी महामंत्री अब्दुल गनी, राजकुमार नारायणी, रत्ना नारमदेव, प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव, नासिर खोखर, सुशील भारव्दाज, नीलेश चौब, अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, दानबाई तामस्कर, सुश्री जमुना साहू, राजकुमार पाली, लिखन साहू, राजकुमार वर्मा, फत्तेसिंह भाटिया, श्रीमती नजहत परवीन, हमीद खोखर, रामकली यादव, प्रकाश गीते, शकुन ढीमर, कन्या ढीमर, अम़त लोढा, अनूप चंदानिया, विजयंत पटेल, दुष्यंत देवांगन, निखिल खिचरिया, विभा राजेश नायक, कृष्णा देवांगन, राजकुमार साहू, राहुल शर्मा, माशूब अली, सन्नी साहू, शबाना रानी, बृजलाल पटेल, शिवाकान्त तिवारी, रमिज रजा, सैय्यद अनिस रजा, आरिफ रजा, बसंत खिलाड़ी, मनीष बघेल के अलावा बड़ी संख्या में कांँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।