कांग्रेस की दिल्ली में 2 को होने वाली बैठक स्थगित.. अब 4 को बुलाई गई.. बैठक में संगठन को लेकर हो सकते हैं बड़े फैसले.. देशभर में मंदी.. प्रदर्शन की तैयारी में आलाकमान..

0
69

नई दिल्ली/रायपुर। अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के अंदर बड़े बदलाव की उम्मीदें बनती दिख रही हैं। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक अहम बैठक बुलाई है। हालांकि यह बैठक 2 नवंबर को होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है अब यह अहम बैठक 4 नवंबर को होगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के महासचिव और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने मुताबिक पार्टी संगठन को लेकर इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के फैसलों से उत्साहित कांग्रेस अब राज्यों में अपने मुख्य संगठन के अलावा फ्रंटलो को मजबूत करने के लिए बड़े फैसले ले सकती है।

इससे पहले 25 अक्टूबर को हुई पार्टी की बैठक में विधानसभा चुनावो के परिणामो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भविष्य की रणनीति को लेकर संवाद किया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में 2 नवंबर को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक किसी कारणवश स्थगित की गई है, अब यह बैठक 4 नवंबर को होगी। इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी महामंत्री और सदस्यता के डिजिटलाइजेशन का कार्य देख रहे लोग, सभी प्रकोष्ठों, विभागों, मोर्चा संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे।

बैठक में कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान और उसके डिजिटलाइजेशन को लेकर चर्चा की जाएगी और सबको लक्ष्य दिया जाएगा। यह बैठक संगठनात्मक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बता दें कि इस बैठक में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन 4 नवम्बर को दिल्ली जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एकमत से संगठन मजबूत करने के साथ साथ फ्रंटल संगठनों को एक्टिव करने का सुझाव रखा था। इसलिए माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 02 नवंबर को बुलाई गयी बैठक में संगठन को लेकर बड़े फैसले किये जा सकते हैं।

वहीँ पार्टी नवंबर के पहले सप्ताह से देश में आई आर्थिक मंदी को लेकर देशभर में प्रदर्शनों का आयोजन करने जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि 02 नवबर को आयोजित की जा रही बैठक में पार्टी द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर भी बात होगी।