टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता दिनेश पांडे ने दिया पार्टी से इस्तीफा..

0
79

रायपुर 6 दिसंबर, 2019। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। इसी बीच कांग्रेस के नेता दिनेश पांडे ने अपना त्यागपत्र दे दिया है। दरअसल नगर निगम चुनाव के दौरान पार्षद का टिकट नहीं मिलने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि 30 साल से कांग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं इसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया। बता दें दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड से वह टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया जिस नाराजगी की वजह से उन्होंने अपने पद से और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

आप भी पढ़िए क्या लिखा इस्तीफे में

🙏🏻त्यागपत्र🙏🏻

मैं दिनेश पाण्डेय मेरा जन्म एक कांग्रेसी परिवार में हुआ, विगत 30 वर्षों से मै रायपुर के ब्लाक कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों में रहते हुए कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान एवँ सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूँ कांग्रेस पार्टी के तमाम धरना, प्रदशर्न जनांदोलनो में सक्रियता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज किया ,आज कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के द्वारा वार्ड पार्षदों के टिकट वितरण में सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से आहत हो कर मैं कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।

🙏🏻🙏🏻
आपका
दिनेश पाण्डेय