कांग्रेस के जॉन प्रभारी ने इस्तीफे का किया खंडन..मेरे हस्ताक्षर का किया गया गलत प्रयोग.. मेरे नेता को बदनाम करने सरारती तत्वों की साजिश: भगवती धुरंधर

0
70

आरंग 25 मई 2020। वरिष्ठ कांग्रेस कार्याकर्ता और भैंसा जोन अध्यक्ष भगवती धुरंधर ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कोमल साहू को पत्र लिखकर रविवार 24 मई को सोशल मीडिया में प्रसारित समाचार क्षेेत्रीय विधायक के रिश्तेदारों द्वारा अवैध रेत घाटों के संचालन में मंत्री का संरक्षण का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिए जाने वाला बयान का पुरजोर खंडन किया है। श्री भगवती धुरंधर ने कहा है कि यह मुझे और मेरे नेता को बदनाम करने की साजिस के तहत सरारती तत्वों द्वारा मेरे हस्ताक्षर नमूनों का कॉपी-पेस्ट करते हुए मीडिया में समाचार प्रसारित किया गया जो यह निराधार और भ्रामक है। मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी अथवा ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग को किसी प्रकार का इस्तीफा नहीं दिया गया है।

श्री धुरंधर ने कहा है कि स्थानीय विधायक आरंग विधानसभा क्षेत्र से चयनित होने और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही महज डेढ़ साल में ही विकास की गंगाा बहा दी है। आरंग विधानसभा क्षेत्र में सभी समाजों का सम्मान करते हुए मंत्री ने सामाजिक भवन, सामुदायिक भवन, रोड़ निर्माण, नाली निर्माण जैसे अनेक विकास कार्य स्वीकृत कर क्षेत्र और प्रदेश के लोगों में राज्य सरकार के प्रति विश्वास पैदा किया है। मंत्री ने सरकार की धेय वाक्य- ’’जो कहा सो किया’’ को फलिभूत करते हुए क्षेत्र के लोगों के आंखों में आंसू आने नहीं दिया। श्री धुरंधर ने कहा कि मंत्री जी इतने सहज और सरल है कि क्षेत्र के कोई भी आम नागरिक हो अथवा कार्याकर्ता हो सभी से आदरपूर्वक व्यवहार करते है। मंत्री जी क्षेत्र के लोगों के समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयासरत् रहते है। किन्तु सरारती तत्वों द्वारा मंत्री को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया में निरर्थक और भ्रामक समाचार प्रकाशित किया है।

श्री भगवती धुरंधर ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कोमल साहू को लिखे पत्र में यह भी कहा है कहा है कि विगत 25 वर्षों से मैं कांग्रेस कार्याकर्ता के रूप में निस्वार्थ पार्टी की सेवा करता रहा हूं। मुझे व मेरे नेता को बदनाम करने के उद्देश्य से सरारती तत्वों के द्वारा भ्रामक समाचार एवं मेरे हस्ताक्षर नमूनों का कॉपी-पेस्ट करते हुए प्रचारित किया गया है। मैं सरकार के काम-काज से पूर्णतः संतुष्ट हूं व कर्तव्यनिष्ठ कार्याकर्ता की तरह आज भी कांग्रेस पार्टी एवं स्थानीय विधायक के प्रति मेरी पूर्ण निष्ठा व सम्मान यथावत है। मीडिया में जारी भ्रामक बयान जो पूर्णतः असत्य है। ऐसे निरर्थक और भ्रामक बयान से किसी को दुःख पहुंचा हो तो मैं खेद व्यक्त करते हुए क्षमा चाहता हूं। साथ ही उन्होंने समस्त कर्मठ कांग्रेस कार्याकर्ताओं से अनुरोध किया है कि इस प्रकार की किसी तरह का अवांछित कार्यवाही हो तो उनका पुरजोर विरोध करना चाहिए।