छत्तीसगढ़ में खनन माफियाओं को संरक्षण दे रही है कांग्रेस सरकार: रामविचार नेताम

0
78

नई दिल्ली। आज राज्य सभा मे विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे के बीच छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने राज्य सभा में राज्य में हो रहे अवैध रेत खनन के महत्वपूर्ण विषय को सदन में उठाया। उन्हें कहा कि राज्य के बलरामपुर की पांगन नदी समेत अन्य नदियों में अवैध रूप से बालू का खनन कर उसे अन्य राज्य में भेजा जा रहा है। औऱ  इन माफियाओ को राज्य की सरकार ने खुली छूट दे कर करोड़ों रुपया अपने पॉकेट में डाला रही है, इसी का नतीजा है कि आज राज्य में यह अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहा है। और राज्य की सरकार बड़े पैमाने पर इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है। साथ ही अभी छत्तीसगढ़ में  आयकर  विभाग के छापेमारी में  इस अवैध खनन कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही हुई है ।

नेताम ने आगे कहा कि आज इस अवैध कारोबार से पांगन नदी समेत अन्य नदियों का अस्तित्त्व खतरे में है, नेताम ने  इस पर केंद्र सरकार से उचित कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया है।