VIDEO: जिस इलाके में रहते हैं दो-दो मंत्री, वहां कांग्रेसी पार्षद के भाई व उनके साथियों ने जानवर की तरह लोगों को पीटा…वीडियो देखेंगे तो आपको भी आएगा गुस्सा..

0
274

20 अगस्त 2019, दुर्ग। पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की रात युवकों के समूह ने युवकों पर कातिलाना हमला कर दिया। हमले तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पद्मनाभपुर पुलिस चौकी ने कसारीडीह वार्ड के पार्षद प्रकाश गीते के भाई दीपक गीते सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। महाराजा चौक के पास रविवार रात हुई घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ।

मारपीट की यह घटना महाराजा चौक पर रात लगभग 10.30 बजे घटित हुई। जानकारी के अनुसार पार्षद प्रकाश गीते के भाई दीपक गीते और अंकित परगनिहा, गौरव नेताम, शुभम मंडावी ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। इस हमले में तीन भाई मोहसिन खान, तहसीन खान और अहफज खान गंभीर रुप से घायल हो गए।

देखिये वीडियो –

जानकरी के मुताबिक पार्षद प्रकाश गीते के नाम का धौस देते हुए उसका भाई दीपक गीते और अंकित परगनिहा, शुभम मंडावी और दूसरे साथियों के साथ रविवार रात को करीब 10 बजकर 35 मिनट को तीन भाइयों को जिनका नाम मोसिन खान, तहसीन खान और अहफज़ खान है। तीनो भाइयो को दुर्ग के महाराजा चौक में खुले आम ताबड़तोड़ रॉड, डंडे और चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनो में से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है वही एक को सर में गंभीर चोटें आई है। इलाज के लिए 2 युवकों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में I.C.U में भर्ती किया गया है। इस पुरे मामले में पद्मनाभपुर पुलिस चौकी ने कसारीडीह वार्ड के पार्षद प्रकाश गीते के भाई दीपक गीते सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

शहर में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। आपको बता दे महाराजा चौक एक शैक्षिक संस्थान के नाम से जाना जाता है। इसलिए छात्रों में घटना को लेकर इतना डर है कि आज स्कूल और कोचिंग जाने में भी डर है। घटना काफी पुरानी रंजिश के चलते शातिराना अंदाज़ में तीन लोगों को बेरहमी से पीटा। आपको बता दे जहा ये घटना हुई उसके कुछ ही दूर मंत्री ताम्रध्वज साहू और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया का निवास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here