कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक आज, राहुल गांधी करेंगे सीएम भूपेश के साथ चर्चा, छ्त्तीसगढ़ की बची 6 सीटों पर सिंगल नाम, लेकिन तय लिस्ट पर भी फिर से मंथन शुरु..

0
62

रायपुर 22 मार्च, 2019। भाजपा ने अपने सभी पुराने चेहरों को नकार दिया है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ की 5 सीटों पर सभी सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरे के नाम का एलान किया है। उसके इस चौंकाने वाले फैसले से कांग्रेस ठिठक गई है। इस कारण उसने छत्तीसगढ़ की छह सीटों की सूची रोककर राहुल गांधी ने अपनी सर्वे टीम और रिसर्च विभाग की बुधवार को आपात बैठक बुला थी। जिसके बाद अब राहुल आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंथन करने वाले है।

बुधवार को हुई बैठक में राहुल तो नहीं थे, लेकिन आला नेताओं ने भाजपा के फैसले से कांग्रेस के नफा-नुकसान पर बात की। उसलिए आज राहुल गांधी की बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ होगी। भूपेश बघेल गुस्र्वार शाम को दिल्ली रवाना हुए और आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे। CEC की बैठक अगले तीन दिनों तक होगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ की बची 6 सीटों समेत अन्य राज्यों के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी।

पांच प्रत्याशियों की घोषणा में कांग्रेस ने बाजी तो मार ली, लेकिन भाजपा ने अपनी नीति बदलकर कांग्रेस की दूसरी बनी बनाई सूची को रोकने पर मजबूर कर दिया है। मैदानी इलाकों की छह सीट रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव के सिंगल नामों की सूची पर फिर से विचार शुरू हो गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अब तक 5 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। और बचे हुए 6 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर भी सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं। लेकिन अब इन नामों पर एक बार फिर से चर्चा या फेरबदल होने की संभावना है।

भाजपा के फैसले से कांग्रेस की बैठकें हुई तेज

मंगलवार रात को जैसे ही पता चला कि भाजपा अपने सभी सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरे उतार रही है, तो उसके बाद दिल्ली से छत्तीसगढ़ आई रिसर्च विभाग की दोनों टीम के सदस्यों और रिसर्च विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इदरीश गांधी को दिल्ली बुला लिया गया।

बुधवार शाम छह बजे पार्टी के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, शशि थरूर समेत कई बड़े नेताओं के साथ सर्वे टीम और रिसर्च विभाग की बैठक हुई। सर्वे में यह बिंदु भी शामिल था कि भाजपा नया प्रत्याशी उतारती है, तो कांग्रेस का प्रत्याशी कैसा होना चाहिए? इस बिंदु पर जनता की तरफ से आए फीडबैक को लिया।

अब बघेल के साथ होगा मंथन

सर्वे टीम से बात करने के बाद अब केंद्रीय चुनाव समिति शुक्रवार को पीसीसी अध्यक्ष बघेल के साथ प्रत्याशी के नामों पर फिर से मंथन करेगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिन पांच नामों की घोषणा कर दी गई है, क्या वह सही है, इस पर बघेल पर बात होगी। इसके बाद बची हुई छह सीट के लिए तय नामों पर एक बार फिर से विचार होगा। यह माना जा रहा है कि आज या कल कांग्रेस की दूसरी सूची आएगी।

घोषित प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कन

पार्टी के एक खेमे ने यह भी संभावना जताई है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में केवल स्र्की हुई छह सीटों की ही नहीं, जिन पांच सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा हुई है, उन पर भी फिर से विचार हो सकता है। इस कारण कुछ प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ी हुई है। उन्हें यह चिंता सता रही है कि कहीं उनका नाम काटकर दूसरा प्रत्याशी घोषित न कर दिया जाए। जैसा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दुर्ग ग्रामीण सीट में किया था। इसी चिंता में वो अपना प्रचार-प्रसार शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here