इस बार कांग्रेस में बी-फॉर्म मिलने और जमा होने के बाद भी कट गई किसी कांग्रेस प्रत्याशी की टिकट, अब नए प्रत्याशी का बी-फॉर्म कैसे होगा जमा, पढ़िए फॉर्मूला..

0
105

02 नवंबर 2018 भिलाई। इस बार कांग्रेस में बी-फॉर्म मिलने और जमा होने के बाद भी टिकट कट गई। जी हां, अब तक कांग्रेस में ये बात कही जाती थी कि बी-फॉर्म जिसके नाम से आएगा, उसकी टिकट पक्की है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। बी-फॉर्म आने और जमा होने के बावजूद प्रतिमा चंद्राकर की टिकट कट गई। बी-फार्म जमा होने के बाद शाम 4 बजे कांग्रेस ने प्रत्याशी बदल दिया। उनके स्थान पर सांसद ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया गया है। निर्वाचन कार्य से जुड़े अफसरों ने बताया कि बी फार्म देने के बावजूद पार्टी अध्यक्ष के हस्ताक्षर से बदलाव किया जा सकता है। इसके बाद नए प्रत्याशी का बी-फॉर्म जमा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here