जीत की बधाई और कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उमेश पटेल को शिक्षक संघ ने दी बधाई, कहा- घोषणा पत्र में किए गए वादे को दे पहली प्राथमिकता

0
98
रायगढ़। नव निर्वाचित खरसिया विधायक व कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल से आज उनके गृहग्राम नन्देली में शिक्षक संघ के पदाधिकारियोंं ने मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरी निकाय शिक्षक संघ के जिला इकाई रायगढ़ और ब्लॉक इकाई खरसिया, रायगढ व पुसौर के पदाधिकारियों व सैकड़ों शिक्षकों ने विधानसभा चुनाव की जीत और कैबिनेट मंत्री बनाए जाने को लेकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री उमेश पटेल का साल एवं श्रीफल से सम्मान करते हुए उन्हें जन घोषणा पत्र में शिक्षकों की समस्याओं का मांग पत्र सौंपा और उन्हें इस समस्या से अवगत भी कराया। जिसमें 2 साल में संविलियन क्रमोन्नति समानुपातिक वेतन पदोन्नति पुराना पेंशन आदि प्रमुख मुद्दा था।
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जन घोषणा-पत्र में शामिल बिंदुओं व सौपे गए ज्ञापन के मांगों पर कहा कि..
  • छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षाकर्मियों के मांगों पर गम्भीर है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।
  • साथ ही स्थानीय स्तर के मांगों व समस्याओं के समाधान हेतू अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही तथा समस्त शिक्षक साथियों का भेंट सह स्वागत हेतु आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रांतीय संगठन सचिव नेतराम साहू, प्रांतीय महामंत्री गुरुदेव राठौर, जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष नेहरू लाल निषाद, महासचिव बिनेश भगत, सह सचिव नोहर सिदार विख अध्यक्ष  दीनबन्धु जायसवाल (खरसिया), महिपाल महंत (पुसौर), सौरभ पटेल विख सचिव रायगढ, श्याम जायसवाल, ठण्डाराम सिदार, मधुशंकर चौहान,श्यामचरण डनसेना, विष्णु महानदिया, सूरज प्रकाश कश्यप, श्याम जी भारती, मोहम्द असलम, रवि ठेठवार, संतोष पटेल, ओमप्रकाश पटेल, चक्रधर पटेल, एकनाथ पटेल, ओम प्रकाश पटेल, गीताराम निषाद, चूड़ामणि सिदार, कपूर राठिया,सहित आदि पदाधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here