डंके की चोट पर रोड पर ही कब्जा कर मौर्या टॉकीज के सामने कांप्लेक्स बनाया जा रहा है: जनहित संघर्ष समिति

0
136

भिलाई नगर। जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने भिलाई नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चंद्रा मौर्या टॉकीज के ठीक सामने बन रहे शॉपिंग कापंलेक्स सिस्टम के ऊपर कैसा भ्रष्टाचार हावी हो रहा है। इसका जीता जागता नमूना है नगर निगम भिलाई के चंद कदमों की दूरी पर स्थित यह कापंलेक्स कौतूहल का विषय रहा है। कांपलेक्स के मालिक की हैसियत की दाद देनी होगी जब कांप्लेक्स मेन रोड में किए गए सीमेंट्रीकरण रोड पर अवैध निर्माण शुरु कर दे और पूरा प्रशासन मूकदर्शक बना रहे। नगर निगम के अधिकारी किस तरह भवन अनुज्ञा जारी कर रहे हैं। इससे जीता जागता उदाहरण शायद कहीं आपने नहीं देखा होगा। आखिर यह दोहरा मापदंड किस-किस के शह पर किया जा रहा है। अब सरासर रोड पर कब्जा किया जा रहा है एवं प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जनता कब तक मुंह ताकते रहेगी। एक तो फ्लाईओवर से बन रहे रोड के कारण 2 साल धक्के खाने हैं उसके पश्चात अभी अवैध कांपलेक्स रोड पर ही बनने के कारण और भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जनहित संघर्ष समिति ने इस कांप्लेक्स के बनने पर विरोध प्रकट करते हुए कहा कि इसकी शिकायत शीघ्र ही प्रधानमंत्री, राज्यपाल, कलेक्टर एवं माननीय न्यायालय में की जाएगी। एक तो जिस अनुपात में गाड़ियों की वृद्धि हो रही है उस अनुपात में रोड का चौड़ीकरण नहीं हो रहा है। और रोड पर कब्जों की भरमार बढ़ रही है। किसी को आपातकाल में हॉस्पिटल ले जाना बहुत ही टेढ़ी खीर होते जा रही है आखिर जनता कब तक मूकदर्शक बनकर बैठे रहेगी।