BSP में ओसीटी भर्ती धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री से मेयर देवेंद्र के साथ युवाओं ने की मुलाकात, जांच का मिला आश्वासन, जानिए क्या है परीक्षा में धांधली

0
77

भिलाई/रायपुर 31 जुलाई, 2019। बीएसपी के ओसीटी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाने वाले युवाओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में युवाओं ने सीएम से मिलकर धांधली के बारे में प्वाइंट-टू-प्वाइंट जानकारी दी। इस दौरान सीएम भूपेश ने जांच का आश्वासन दिया है। युवाओं ने सीएम को बताया कि भिलाई इस्पात सयंत्र में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में परीक्षा आयोजित करने निर्देश दिए थे। जिसके प्रतिफल में सेल बोर्ड द्वारा पिछले दिनों बिलासपुर में ओसीटी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी।

इस परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी का न तो बायोमेट्रिक लिया गया और न ही आधारकार्ड जांचा गया, वहीं परीक्षा उपरांत ओएमआर शीट का कार्बन कॉपी, प्रश्न पत्र और प्रवेश पत्र किसी भी परीक्षार्थी को लौटाया नहीं गया।

बिना आंसर की या कट ऑफ मार्क्स जारी किए बिना ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया। युवाओं ने सीएम को बताया कि 13 जुलाई को घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में कुल 373 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ जिनमें छत्तीसगढ़ के केवल 2 परीक्षार्थियों का ही चयन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here