सारकेगुड़ा फर्जी मुठभेड़ की शिकायत राज्यपाल से.. डॉ.रमन सिंह समेत जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग.. PCC चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे थे बस्तर के कांग्रेसी..

0
112

3 दिसंबर 2019 रायपुर। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेसी विधायक राजभवन पहुंचे। सारकेगुड़ा मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग करने राज्यपाल अनुसुईया उईके से मुलाकात की। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जून 2012 में त्यौहार मना रहे निर्दोष आदिवासियों पर सुरक्षाबल के जवानों ने चलाई गोलियां थी। एक तरफा फायरिंग में 17 निर्दोष आदिवासियों की मौत हुई थी।

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में बस्तर के कांग्रेस के एक दल ने आज राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। मुलाकात में तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह समेत मामले में सभी जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई।

  • मोहन मरकाम ने कहा कि तात्कालिक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित सभी जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
  • साथ ही मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा और एक-एक सरकारी नौकरी की मांग की है।
  • राज्यपाल से मुलाकात के बाद उम्मीद है कि अब न्याय मिलेगा।