भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ SP से शिकायत, पत्रकार प्रकाश सिंह ने बताया जान का खतरा.. पढ़िए पूरा मामला..

0
124

रायपुर 21 अगस्त, 2019। भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास और पत्रकार प्रकाश सिंह के बीच का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। पत्रकार प्रकाश सिंह ने पुलिस में आवेदन दिया है कि यदि मुझे कुछ हुआ है तो इसकी जिम्मेदारी गौरीशंकर श्रीवास की होगी।

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे फ़ोटो-वीडियो जनलिस्ट ने पुलिस कप्तान को शिकायत दर्ज करायी है। इसके साथ आवेदन भी दिया है। सोशल मीडिया में पत्रकार को अपशब्द कहा और शिकायत में पत्रकार ने कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास पत्रकार होगा। प्रकाश ने कहा कि श्रीवास से उसकी जान को खतरा है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व श्रीवास की गाड़ी ने जोमैटो के एक कर्मचारी को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में जोमैटो का कर्मचारी जख्मी हो गया था। प्रकाश सिंह ने उसकी रिपोर्ट प्रकाशित की थी। उसके बाद श्रीवास ने पत्रकार को धमकाया था। श्रीवास ने महिला पुलिसकर्मी को भी धमकाया था। पुलिसकर्मी ने खुद श्रीवास के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था।