आयुक्त ऋतुराज ने 19 कर्मियों का बदला विभाग… सालों से राजस्व और संपदा विभाग में जमे कर्मियों की हुई छुट्‌टी..

0
88

31 अगस्त 2019 भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के आदेशानुसार विभागीय कार्य का सूचारु संपादन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिये निगम के 19 कर्मचारियों के विभागीय कार्यों का स्थानांतरण का आदेश उपायुक्त ने जारी कर दिया है।

आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी

जिसमें श्रीमती कल्पना बैस सहायक अधीक्षक, सम्पदा विभाग को लेखाशाखा, आर.के. सोनी सहायक ग्रेड-02 लेखाशाखा को सा.प्र.वि., भूपेश्वर देशमुख सहायक ग्रेड-02 राजस्व विभाग को लेखाशाखा, श्रीमती कौशिल्या यदु लेखापाल सम्पदा विभाग को लेखाशाखा, श्रीमती किरण वर्मा लेखापाल जोन-05 को लेखाशाखा, शरद दुबे डाटा एण्ट्री आपरेटर असंगठित कर्मकार को वर्तमान कार्य के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी असंगठित कर्मकार एवं संपदा विभाग का कार्य, बसंत देवांगन राज.उप निरीक्षक भविष्य निधि विभाग को वर्तमान कार्य के साथ-साथ प्रभारी सहा. अधीक्षक भविष्य निधि एवं लेखाशाखा का कार्य दिया गया है।

मंगल प्रसाद कुर्रे राज. उप. निरी. जोन-03 को सा.प्र.वि. पेंशन शाखा, सुनील जोशी रा.उप. निरी. सामान्य प्रशासन विभाग (शिकायत जांच) को वर्तमान कार्य के साथ-साथ सा.प्र.वि. (पेंशन शाखा) में सहयोग, कृष्ण कुमार सोनबोईर समयपाल/कार्य सहायक ग्रेड-02 जोन-04 को सा.प्र.वि. (पेंशन शाखा), अखिलेश वर्मा सहायक ग्रेड-03 विधि लिपिक को वर्तमान कार्य के साथ-साथ विधि लिपिक एवं शिकायत जांच में सहयोग, श्रीमती शोभा चौबे सहायक ग्रेड-03 सा.प्र.वि. को सा.प्र.वि. (पेंशन शाखा), उत्तम कुमार भारद्वाज स्वच्छता पर्यवेक्षक लेखाशाखा को राजस्व विभाग, देवेन्द्र मोहन साखरकर पंप सहायक लेखाशाखा को जनसूचना विभाग, राहुल राजपूत भृत्य जोन-04 को लेखाशाखा, बलराम यादव भृत्य लेखाशाखा को उपायुक्त कक्ष सा.प्र.वि., महेन्द्र बाघमार हेल्पर/क्लीनर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को उपायुक्त कक्ष, रविन्द्र देशपाण्डेय सफाई कामगार जोन-04 को जनसम्पर्क विभाग में भृत्य कार्य के लिये, योगेश वर्मा कम्प्यूटर आपरेटर (प्लेसमेंट) प्रोजेक्ट सेल को प्रोजेक्ट सेल एवं उपायुक्त कक्ष क्र. 41 में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।