भिलाई निगम आयुक्त बदले गए, SK सुंदरानी की जगह महासमुंद जिला पंचायत सीईओ रघुवंशी होंगे आयुक्त, सुंदरानी की पोस्टिंग तय नहीं…

0
151

29 जुलाई 2019 भिलाई। प्रशासनिक महकमे से बड़ी खबर आ रही है। भूपेश सरकार ने प्रदेश के 3 आईएएस अफसरों के तबादले किये हैं, वहीें एक आईएएस को एडिश्नल चार्ज दिया गया है। इस ट्रांसफर लिस्ट में भिलाई निगम आयुक्त एसके सुंदरानी का भी नाम है। सुंदरानी को रायपुर मंत्रालय भेज दिया गया है। हालांकि मंत्रालय के संबंध में कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है। लेकिन फिलहाल सुंदरानी मंत्रालय में रहेंगे। भिलाई निगम के नए आयुक्त महासमुंद के जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज रघुवंशी होंगे।

2009 बैच के आईएएस विपिन मांझी को संचालक ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक हस्तशिल्प विकास बोर्ड को छत्तीसगढ़ अंत:व्यवसायी वित्त एवं विकास निगम और सर्वे आयुक्त वक्फ बोर्ड का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

वहीं तीन अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। 2011 बैच के आईएएस जीवन किशोर ध्रुव को अपर कलेक्टर कबीरधाम से महासमुंद का नया जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। वहीं 2014 बैच के आईएएस रितुराज रघुवंशी को जिला पंचायत सीईओ महासमुंद से आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई बनाया गया है। वहीं 2016 बैच के आईएस राहुल देव को सहायक कलेक्टर जांजगीर चांपा एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी चांपा से कोरबा नगर निगम आयुक्त बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here