पीएम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी, शिक्षक अश्विनी खरे पर हुई बड़ी कार्रवाई, जिम्मेदारों ने शिक्षक को किया निलंबित..

0
64

12 जुलाई 2019, बलरामपुर। जिले के पूर्व माध्यमिक शाला बादा शंकरगढ़ में पदस्थ शिक्षक अश्विनी खरे पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले 6 माह से लगातार शिक्षक ने सोशल मीडिया पर देश के पीएम तथा चुनाव आयोग को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके संबंध में भाजपाइयों ने पिछले महीने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर आज जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को तत्काल निलंबित किया है।

आपको बता दें पिछले कई महीनों से लगातार शिक्षक अश्विनी खरे पीएम पर टिप्पणी कर रहा था जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद उन शिक्षकों में भी हड़कंप मचा हुआ है जो राजनीति करने का शौक रखते हैं। शिक्षक अश्विनी खरे के पोस्ट से हमेशा राजनीतिक मनसा दिखाई देती थी। शिक्षक को राजनीति करने की खुमारी चढ़ी हुई थी जिस खुमारी को कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने अब निकाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here