रघुनाथनगर में कलेक्टर ने किया ‘मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान’ की शुरुआत

0
104

बलरामपुर@आकाश साहू। जिले के वाड्रफनगर विकास अंतर्गत रघुनाथनगर परियोजना कार्यालय क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुपोषित अभियान की शुरुआत की गई। कलेक्टर बलरामपुर संजीव कुमार झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन जागरूकता से ही कुपोषण से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए आलोचनात्मक नहीं बल्कि रचनात्मक तरीके से सोचने की जरूरत है। यहां पर उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी कर्मचारी एवं मीडिया के साथियों से की अपील करता हूं की अपने वार्ड गांव के समस्त कुपोषित परिवार के बच्चों को गोद लेकर जन जागरूकता के माध्यम से सुपोषण करने का बीड़ा उठाएं। तो निश्चित रूप से हमें इस कुपोषण रूपी बीमारी से निजात मिल जाएगी।

कलेक्टर बलरामपुर संजीव कुमार झा ने बताया कि आज पूरे बलरामपुर जिले मे हर 4 बच्चों में एक बच्चा कुपोषण के शिकार है यानी कि पूर्व बलरामपुर जिला का 25% आबादी कुपोषण से ग्रसित है जिसके तहत पूरे बलरामपुर जिले में अनुमानित आंकड़ा के अनुसार 23000 बच्चे हैं जो कुपोषण के शिकार हैं। जिनमें 6000 बच्चे गंभीर कुपोषण के श्रेणी में हैं सरकार की ओर से एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत हर घर बाड़ी हर घर मचान इसके तहत हर महीने प्रत्येक परिवार को हरे-भरे सब्जी प्राप्त हो सके जिससे एनेमिया जैसे बीमारी को जड़ से मिटाने में सहयोग प्राप्त होगा।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में आज कुपोषण के 37% जनता प्रभावित है जिसको मुख्यमंत्री ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए पूरे प्रदेश में गांधी जयंती के अवसर पर मुख्य-मंत्री सुपोषण अभियान की शुरुआत गांधी जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। यह शुरुआत ही नहीं जन जागरूकता अभियान है कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों के द्वारा कुपोषित बच्चों को प्रतीकात्मक स्वरूप पोषण युक्त भोजन कुपोषित बच्चों के बीच प्रेषित किया गया।

कलेक्टर बलरामपुर संजीव कुमार झा ने कुछ बच्चों को अपने हाथों से खिलाकर इस अभियान को बढ़ावा दिया साथ ही अपील की। आप सब भी अपने अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले और वहां के बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने में अपना सहयोग दें। इस कुपोषण से मुक्ति सिर्फ खान -पान से ही नहीं अपितु स्वच्छता से भी है इसलिए हमें अपने घर के साथ-साथ आसपास की भी साफ-सफाई रखनी होगी साथी बरसात के दिनों में पीने के पानी को उबाल के पीना चाहिए। इसमें भी किसी भी तरह की अतिरिक्त व्यय नहीं होता है इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के द्वारा उपस्थित बच्चों को कुपोषित बच्चों को भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें अंडा, केला, बादामपट्टी की व्यवस्था की गई जिसका प्रतीकात्मक स्वरूप वितरण किया गया।

रघुनाथनर महिला बाल विकास अधिकारी सुषमा साही ने बताया कि पूरे रघुनाथनगर क्षेत्र में कुल 314 बच्चे कुपोषण से ग्रसित हैं जिनमें गंभीर रूप से 85 बच्चे इस बीमारी के चपेट में है जिनके लिए समस्त सेक्टर पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दे दी गई है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर यश हरीश जिला महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जेआर प्रधान, वाड्रफनगर जनपद की अध्यक्षता ममता सिंह आयाम, सरपंच ग्राम पंचायत रघुनाथनगर रामा सपना सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता, नायब तहसीलदार विनीत सिंह ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, राजेश जायसवाल, पप्पू  जायसवाल , जिला पंचायत सदस्य बबूल भारती व जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।