कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सेक्टर अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक, कलेक्टर बोले- निर्वाचन प्रक्रिया में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण..

0
85

दुर्ग, 23 जनवरी 2020। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर कलेक्टर अंकित आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने सेक्टर अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक लेकर निर्वाचन के दौरान की जाने वाली दायित्वों एवं कानून व्यवस्था को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। मतदान दिवस पर विवाद की स्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये। कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सेक्टर अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने सेक्टर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर लें। सामग्री वितरण के दौरान मतपत्रों का अवलोकन भी निश्चित रूप से किया जाए। मतपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने की दशा में उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होना है। मतदान के लिए 04 अलग-अलग रंग के मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। पंच प्रत्याशी के लिए सफेद रंग का मतपत्र, सरपंच के लिए नीला रंग का मतपत्र, जनपद सदस्य के लिए पीला रंग का मतपत्र एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र का उपयोग किया जाएगा। मतदाताओं के द्वारा डाले गए मतपत्र को एक ही बाॅक्स में एकत्रित किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे निर्धारित किया गया है। मतदान के दरमियान प्रत्याशियों के एजेन्ट अथवा प्रत्याशी मतदान केन्द्र में प्रवेश कर सकेगा। मतदान के दौरान किसी मतदाता अथवा किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा मतदान में बाधा नहीं पहुंचाया जा सकेगा। मतदान केन्द्र में मतदाता के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतदान केंन्द्र में मतदान के पश्चात मतों की गणना की जाएगी। सर्वप्रथम पंच के मतांे की गणना होगी। इसके बाद सरपंच के मतों की गणना फिर जनपद सदस्य की और अंतिम में जिला पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना की जाएगी। मतों की गणना के दौरान जिस पदों के लिए गणना होगी उस दौरान संबधित प्रत्याशियों के एजेन्ट मौजूद रह सकेगें।

पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में बल की नियुक्ति की गई है। मतदान केन्द्रोें को सामान्य मतदान केन्द्र, संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्र की श्रेणी में विभाजित कर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। उन्होंने थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था का पालन अनिवार्यतः हो यह सुनिश्चित किया जाए।