सीएम दे रहे थे जागरूकता का संदेश और मंच पर सो रहे थे भूपेश केबिनेट के दो मंत्री

0
89

रायपुर। छत्तीसगढ़ की नगरीय निकाय में कांग्रेस पार्षदों का सम्मान शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम रायपुर में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और मंत्रियों की मौजूदगी में विजेता पार्षदों का सम्मान के साथ उनका उत्साह बढ़ाया गया।

मुख्यमंत्री दे रहे थे जागरूकता का संदेश और दो मंत्री ले रहे थे नींद

नगरीय निकाय चुनाव के जनप्रतिनिधियों को जिस समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संबोधित कर रहे थे उस वक्त प्रदेश के दो दिग्गज मंत्री अनिला भेड़िया और मंत्री जयसिंह अग्रवाल सो रहे थे दोनों मंत्री बकायदा नींद की आगोश में नजर आए। सबसे मजेदार तो यह था कि जब मंत्री कवासी लखमा पूरे कार्यक्रम में उत्साह से भरे नजर आए। उनके इस हरकत से प्रदेश में भूपेश सरकार के मंत्रियों की गंभीरता पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल है कि आखिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब मंच पर है और भाषण दे रहे हैं ऐसे वक्त पर दो मंत्रियों का सोते हुए नजर आना उनकी गंभीरता को प्रमाणित करता है। आज सुबह अखबार में यह खबर लगने के बाद सभी सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा है कि आखिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दो मंत्रियों पर क्या कार्रवाई करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीत जितनी बड़ी उतना ही अपेक्षा और जिम्मेदारी का एहसास भी होना चाहिए। ऐसा कोई राज्य नहीं जहां कोई पार्टी सभी निगम जीते हो। यह रिकॉर्ड तोड़ जीत है। सीएम ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों की खेलकूद व्यवस्था साफ-सफाई और पर्यावरण का ख्याल जरूर रखना है। राजनीति में आप जनता के नजर से ओझल हुए तो आप राजनीति से गायब हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ताम्रध्वज साहू की सीख को सिख ले। बहुत सारे रिश्तेदार बन जाएंगे उनसे सावधान रहना हैं। उन्होंने पार्षदों से कहा कि शासन की योजनाओं का अध्ययन करें जिससे वार्ड के नागरिक तक सही जानकारी पहुंच सके। उन्होंने पार्षदों से कहा कि आप ही हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं। यह ध्यान रखकर काम करे। अपनी छवि सरकार और पार्टी की छवि है।