विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर CM भूपेश ने किया वृक्षारोपण, बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा – उत्पादन में कोई कमी नहीं, लेकिन भाजपा के लोग कर रहे गड़बड़ी…

0
73

05 जून 2019, रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव स्मृति वन में पीपल का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को पेड़ लगाना चाहिए। पर्यावरण की दिशा में बहुत काम करने की आवश्यकता है। यदि वनों की स्थिति देखे तो हमारे यहां 44 प्रतिशत वन भूमि है, लेकिन बहुत से हिस्से है जो बिगड़े वन की श्रेणी में आता है, उसे सुधारने की आवश्यकता है। आबादी इलाको में पर्यावरण संतुलन के लिए काम करने की जरूरत है, ताकि वायु प्रदूषण में कमी आए। पौधारोपण कार्यक्रम के बाद सीएम मीडिया से रूबरू हुए।

सीएम भूपेश बघेल ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की हमने किसी प्रकार की विद्युत उत्पादन के कोई कमी नहीं की है। पिछली सरकार की जितनी थी, अभी भी है। उत्पादन बराबर हो रहा। भाजपा के लोग घुसे हुए हैं, वही लोग गड़बड़ी कर रहे हैं, इसलिए यह स्थिति निर्मित हो रही है, जानबूझकर किया जा रहा है।

सीएम ने बीजेपी द्वारा योजनाएं बन्द करने के आरोप पर कहा कि कन्या विवाह योजना में बजट की राशि बढ़ाई गई है। 15 हजार को बढ़ाकर 25 हजार किया गया है। हर विभाग एक ही काम को बार-बार गिनाते थे। एक ही काम को अलग-अलग विभाग कमीशनखोरी करते थे। यह आरोप नहीं है, लेकिन हकीकत यही है। योजनाओं का नाम नहीं बदला जा रहा। एक्सटेंशन को नवा रायपुर कहने से तकलीफ क्यों है। छत्तीसगढ़ी नाम से उन्हें तकलीफ क्यों हो रही है। अधिकारियों से भी छत्तीसगढ़ी समझने के लायक सीखने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here