धमधा का इतिहास और पर्यटन से रूबरू होने पत्रिका धर्मधाम धमधा गौरवगाथा-2 को सीएम भूपेश ने किया विमोचन, दुर्ग-भिलाई, नांदगांव और रायपुर वालों को धमधा में मिलेगा नया पर्यटन, देखिए ये ब्रोशर…

0
487

15 जनवरी 2019 धमधा। प्राचीन धरोहरों की नगरी धमधा पर आधारित धर्मधाम धमधा गौरवगाथा पत्रिका-2 का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी में किया। इस ब्रोशर में धमधा के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और पर्यटन संबंधी जानकारी दी गई है। इस मौके पर रायपुर विधायक विकास उपाध्याय, महापौर प्रमोद दुबे व पत्रिका के लेखक गोविंद पटेल, धमधा मौजूद थे।

इस पत्रिका में क्या है…
– लेखक गोविंद पटेल कहते हैं- इस पत्रिका में धमधा के प्राचीन किले, 126 तालाब, सिद्धशक्तिपीठ श्री त्रिमूर्ति महामाया मंदिर, सिंहव्दार, प्राचीन शिलालेख, बूढ़ादेव मंदिर, चौखड़िया कुंड, हनुमान मंदिर बजरंग चौक सहित तितुरघाट के प्राचीन चतुर्भुजी मंदिर की संक्षिप्त जानकारी दी गई है।
– धमधा युवाओं ने धर्मधाम गौरवगाथा समिति बनाई है, जो धमधा के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक पहचान को उजागर करने प्रयासरत है।
– इसके पहले समिति ने पुरखौती पर्यटन यात्रा का आयोजन किया था।
– साथ ही धमधा के एक प्राचीन स्मारक चरगोड़िया मंदिर का जीर्णोद्धार भी श्रमदान से कराया गया है।

– वर्तमान में धमधा के पुरात्ताविक प्रतीकों का संरक्षण नहीं हो पा रहा है, जिससे धमधा का अस्तित्व संकट में है।
– दुर्ग-रायपुर वालों के लिए एक दिवसीय पर्यटन के हिसाब से धमधा उपयुक्त स्थान है। इसमें इससे संबंधित जानकारी दी गई है।

– इसमें कबीरपंथ के पांचवें गुरू केवलनाम साहेब की धमधा स्थित समाधि की भी जानकारी दी गई है।
– इस प्रकाशन को धमधा के पूर्व विधायक व गृह व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा साजा-धमधा के वर्तमान विधायक व कृषि व जलसंसाधन मंत्री रविंद्र चौबे को भी सौंपी जाएगी।

– धमधा के पुरातात्तविक महत्व और उसके विकास के लिए प्रयास के लिए यह पत्रिका प्रकाशित की गई है, जिसे राज्य शासन के पर्यटन सूचना केंद्र, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि में वितरित किया जाएगा।
– ताकि पर्यटन इस स्थल तक पहुंचने के लिए प्रेरित हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here