जब CM भूपेश साइंस कॉलेज पहुंचे तो ताजा हो गई पुरानी यादें, बोले- पिछली सरकार में पूर्व CS विवेक ढांढ भी फोन करने से घबराते थे.. फोन टैपिंग मामले पर कसा तंज..

0
69

रायपुर 17 फरवरी 2019 साइंस कॉलेज के पूर्व छात्र रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भूतपूर्व छात्र सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। जब भूपेश अपने पुराने कॉलेज पहुंचे, तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो गयी। मंच पर पूर्व चीफ सिकरेट्री विवेक ढांढ भी उनके बंगल पर बैठे हुए थे। अपने संबोधन में CM  भूपेश बघेल ने कहा कि पहली बार लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों का राज आया है। साथ ही कॉल टेपिंग का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार में विवेक ढांढ भी उनके साथ फोन पर बात नहीं करते थे, बल्कि व्हाट्सएप कॉल किया करता था। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि अब प्रदेश में फोन टैपिंग जैसी बातें नहीं होगी।

पढ़िए CM भूपेश बघेल बोले-

  • 18 सालों में पहली छत्तीसगढ़ियों की सरकरा बनी है, हर छत्तीसगढ़ी को ये महसूस होना चाहिये कि ये सरकार उनकी है।
  • विवेक ढांढ भी यहां मौजूद हैं, पिछली सरकार में तो वो फोन से बात नहीं करते थे, बल्कि व्हाट्सएप कॉल किया करते थे।
  • स्वतंत्र भारत में कोई बात करने में भी घबराए, ऐसा नहीं होना चाहिए था।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब ऐसा नहीं होगा, किसी का फोन टेप नहीं होगा।
  • उनके मुख्यमंत्री रहते तो कम से कम ऐसा नहीं होगा, यह अलग बात है कि केन्द्र में दूसरी पार्टी की सरकार है।
  • बघेल ने कहा कि आज 17 तारीख को मुझे मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए 2 माह पूरे हो गए हैं।
  • उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में भय का वातावरण था, ये प्रदेश के लिए ठीक नहीं था।
  • भूपेश बघेल को लेकर साईंस कालेज में आज छात्र मिलन समारोह रखा गया है।
  • इस कार्यक्रम में कई पूर्व छात्र भी मौजूद थे।
  • कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएस विवेक ढांढ, महाधिवक्ता कनक तिवारी समेत कई शीर्ष लोग मौजूद थे।
  • भूपेश बघेल ने इस दौरान प्रदेश सरकार की खूबियों उनके कामों और पूर्व सरकार की कारगुजारियों का भी जिक्र किया।
  • हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने गुजरे वक्त का भी जिक्र किया। हालांकि उनके संबोधन में आज फोन टेपिंग का मामला काफी सुर्खियों में रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here