मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमोरा गांव पहुंचे, बरगद के पेड़ के नीचे लगी सीएम की चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, प्राथमिक स्वास्थ्य और धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा..

0
81

17 जून 2019, जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय दौरे पर जांजगीर-चांपा जिले के अमोरा गांव पहुंचे। जहां पर सीएम भूपेश के हेलीकाप्टर से उतरते ही अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम ने वहां बरगद के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही सीएम ने अमोरा में नवनिर्मित गोठान का अवलोकन किया और ग्रामीणों के साथ पौधारोपण भी किया।

जानकारी के मुताबिक सीएम बघेल आदर्श गोठान के लोकार्पण के साथ 128 लोगो को वन अधिकार पट्टा प्रदान करेंगे। यहां आदर्श गोठान का निर्माण चार सौ मवेशियों के लिए तीन एकड़ में किया जा रहा है। गोठान के समीप चारागाह, मवेशियों के लिए मचान में पैरा, सोलर पंप से पानी की व्यवस्था, छांव के लिए शेड, जैविक खाद तैयार करने के लिए आदर्श घुरवा का निर्माण किया गया है।

सीएम ने अमोरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और धान खरीदी केंद्र खोलने की भी घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की सरकार है। वे किसानों के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही थी। लेकिन कर्ज माफ नहीं किया। हमने सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here