‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में बोले सीएम भूपेश बघेल.. हमने जो वादे चुनाव में किये वो पूरा करने में लगे है.. छत्तीसगढ़ में मदी का असर नहीं.. अंतागढ़ से लेकर झीरम कांड के सवालों का दिये जवाब..

0
102

रायपुर 22 सितंबर, 2019। राजधानी के प्रेस क्लब में रविवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम बघेल ने कहा कि हमने जो वादे चुनाव के दौरान किए थे उन्हें पूरा करने में लगे है। आज देश में मंदी का दौर है वही छत्तीसगढ़ में इसको हमने रोकने का भरपूर प्रयास भी किया है। शिक्षित बेरोजगारी की दर में छत्तीसगढ़ में कमी आई है। जब देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है तब छत्तीसगढ़ में इसका असर बहुत कम है। आंकड़े बताते है की मंदी का असर छत्तीसगढ़ में नहीं के बराबर है।

सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों के उत्तर दिए। अध्यक्ष दामू अंबाडारे ने सीएम बघेल को वरिष्ठ पत्रकारों के लिए शासन की ओर से दी जाने वाली सम्मान राशि बढ़ाए जाने पर धन्यवाद दिया और पत्रकारों की अन्य मांगों से अवगत कराया। कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर प. विधायक विकास उपाध्याय, महापौर प्रमोद दुबे, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल पुसदकर सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

  • सीएम बघेल ने कहा कि हमने 2500 क्विंटल की दर से धान की खरीदी की उससे किसान की जेब में सीधे पैसा गया, जिससे उसे फायदा हुआ।
  • रविवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए काम कर रही है।
  • 10 महीने के अब तक के कार्यकाल में सबसे अधिक नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री के साथ हमारी बैठक हुई है।
  • सीएम ने कहा कि जितने नक्सली नेता है वे छत्तीसगढ़ के नहीं हैं, अगर उन्हें पकड़ लिया जाता है तो नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।
  • अंतागढ़ टेपकांड को लेकर सीएम ने कहा कि अन्तागढ़ टेपकांड की स्क्रिप्ट,पटकथा,डायरेक्शन,एकटिंग पिछले कार्यकाल में हो चुका है , हम केवल पर्दा उठा रहे हैं।
  • झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर सीएम ने कहा कि इस मामले में एनआईए फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत कर चुकी है।
  • हमने एसआईटी गठित किया था और केंद्र सरकार से कहा था कि ये मामला हमें सौंप दें। इतने बड़े नरसंहार का तथ्य जनता के सामने आना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार की मंशा समझ से परे है।
  • शराबबंदी को लेकर सीएम ने कहा कि शराबबंदी जरूरी है। इसके लिए वातावरण बनाने की जरूरत है। हमने इसके लिए दो कमेटियां भी बनाई है।