CM भूपेश बघेल पहुंचे हाईकोर्ट.. महाधिवक्ता कार्यालय का वेबसाइट और मोबाइल App लॉन्च, कई निर्माण कार्यों का भी किये लोकार्पण, जजों को छत्तीसगढ़ी में किया संबोधित.. पढ़िए..

0
82

बिलासपुर 30 जून, 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर पहुंचे। यहां महाधिवक्ता कार्यालय के सेंकड और थर्ड फ्लोर के निर्माण के लिए शिलालेख का अनावरण किया। इस दौरान सीएम भूपेश ने हाईकोर्ट के जजों और अधिवक्ताओं को संबोधित भी किया। सीएम ने अपने छत्तीसगढ़ी अंदाज में उद्बोधन शुरु किया तो पूरा हॉल तालियों की ताप से गुंज उठा। सीएम ने शुरुआती संबोधन में छत्तीसगढ़ी भाषा से शुरु किया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के कार्यक्रम में वे पहली बार आए है। जहां सबको न्याय मिलता है। 50 साल से न्याय दिलाने का काम करने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान हुआ उन सबको बधाई दी। उन्होंने ये भी कहा कि गांव अंचल के लोगों को अब आसानी से न्याय मिले इसके लिए तेजी लाने की जरुरत है।

  • महाधिवक्ता कार्यालय की वेबसाईट, मोबाईल एप का लोकार्पण किये।
  • इस दौरान नस्तियों ऑऔर दस्तावेजों के डिजिटलाईजेशन का शुभारंभ  किया।
  • उन्होंने महाधिवक्ता कार्यालय में पुनर्निर्मित सभाकक्ष और नवनिर्मित विधि अधिकारी कक्षों का उद्घाटन भी किये।
  • 50 साल से न्याय दिलाने का काम कर रहे अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया।
  • उद्घाटन समारोह में मुख्य न्यायाधिपति पी.आर.रामचन्द्र मेनन और न्यायाधीश गण, मंत्री गण मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री मोहम्मद अकबर, महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here