नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, “नरवा-गरवा-घुरवा-बारी” के कांसेप्ट को बैठक में सबने सराहा..

0
47

15 जून 2019, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की 5वीं बैठक की अध्यक्षता की। दूसरी बार सरकार बनाने के बाद मोदी की यह पहली बैठक है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार समेत लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल हुए।

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की नरवा-गरवा-घुरवा-बारी की परिकल्पना को सबके समक्ष रखा। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नरवा-गरवा-घुरवा-बारी के कांसेप्ट को सुनकर जमकर तारीफ की। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन, प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, गिरता भू-जल स्तर, पशुधन संवर्धन, जैविक खेती आदि विभिन्न विषयों के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ ने नवाचार किया है। मुख्यमंत्री ने इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की माँग केंद्र सरकार से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here