सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों का किया सम्मान, साथ ही किया बड़ा एलान, अगले साल से झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं के नाम पर भी दिए जाएंगे पुरस्कार..

0
128

29 अगस्त 2019, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में सीएम ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि मेजर ध्यानचंद से बेहतर कोई हॉकी खिलाड़ी नहीं हुआ, मैं उनको नमन करता हूं। सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। सीएम ने कहा कि खेल ऐसा क्षेत्र हैं जहां जल्द ही पहचान मिलती है, राजनीति में तो चप्पल घिसने पर भी पहचान नहीं मिलती है। सीएम ने कहा कि हम जल्द ही 55 कोचों की नियुक्ति करेंगे। साथ ही आवासीय अकादमी में खिलाड़ियों को बेहतर व्यवस्था मिले इसे लेकर काम किया जा रहा है।

झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं के नाम पे भी दिए जाएंगे पुरस्कार

राज्य खेल अलंकरण समारोह में सीएम ने घोषणा किया कि अगले साल से झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं के नाम से भी पुरस्कार दिए जाएंगे। बता दें कि 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर 35 नेताओं और कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा सहित कई नेताओं को मौत के घाट उतार दिया था।

करीब 400 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर करीब 400 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिसमें 8 खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार, 7 खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार, 2 प्रशिक्षकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, 21 खिलाड़ियों को शहीद पंकज विक्रम सम्मान, 5 खिलाड़ियों को शहीद विनोद चौबे सम्मान से सम्मानित किया गया।