CM भूपेश बघेल और सोनिया गांधी ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, अहमदाबाद दौरे पर हैं प्रधानमंत्री.. बटरफ्लाई गार्डन में उड़ायी तितलियां.. देखें वीडियो..

0
70

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार यानि 17 सितंबर को 69वां जन्मदिन है। इसे मनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन से पहले सोमवार की देर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। अपने चहेते नरेंद्र भाई के बर्थ डे के लिए अहमदाबाद शहर सज-धज कर तैयार है। हवाई अड्डे से लेकर राज भवन तक होर्डिंग और बैनर लगे हैं।

17 सितंबर 1950 को वडनगर में उनका जन्म हुआ था। पीएम मोदी के बर्थ डे पर पूरे गुजरात में नर्मदा महोत्सव मनाया जा रहा है। क़रीब 5000 जगहों पर नर्मदा की आरती होगी। इसके लिए खास तौर पर केवड़िया में कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई एंव शुभकामनाएं दी है। सीएम ने ट्वीट कर मोदी को बधाई दी है। उन्होंने पीएम मोदी के स्वस्थ एंव सुदीर्घ जीवन की कामना की है।

सोनिया गांधी ने मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पीएम मोदी की स्वस्थ, खुशहाल और लंबे जीवन की कामना की।

बटरफ्लाई गार्डन में पीएम मोदी

गुजरात: अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने बटरफ्लाई गार्डेन में तितलियों को उड़ाया।

सरदार सरोवर बांध का जायजा लेते मोदी.

सरदार सरोवर बांध का जायजा लेते मोदी.

पीएम मोदी ने उठाया जंगल सफारी का लुत्फ

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवडिया में जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क में हैं। यहां उन्होंने बैटरी से चलने वाली सफारी गाड़ी पर पार्क का जायजा लिया।

मोदी मोदी केवड़िया में खालवानी इको टूरिज्म का जायजा लेने पहुंचे।

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा जिले के केवड़िया में खालवानी इको टूरिज्म का जायजा लेने पहुंचे।