CM भूपेश ने की नए तहसील की घोषणा.. सुहेला को पूर्ण तहसील का दर्जा..

0
106

बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक और नये तहसील की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने उप तहसील सुहेला को पूर्ण तहसील का दर्जा देने का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिटकुली में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के अंतर्गत अर्जुनी राज के 74वें सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये थे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा फिर से दोहराया कि किसानों का धान हर हाल में 2500 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जायेगा। इसके लिए कोई हमें सहयोग करें अथवा ना करें लेकिन हम किसानों से किया हुआ वादा जरूर निभायेंगे।  

सीएम भूपेश बघेल ने किसानों और ग्रामीणों की मांग पर सुहेला उप तहसील का दर्जा बढ़ाकर पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की। उन्होंने बिटकुली के पूर्व माध्यमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुलस चावरे के नाम करने का ऐलान भी किया।

समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. रामकुमार वर्मा ने मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज का इतिहास बताते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। समाज के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान भी किया गया। आभार ज्ञापन अर्जुनी राज के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा ने किया। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी नीतु कमल सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित थे। इस अवसर पर कुर्मी समाज के सभी दसों राज के पदाधिकारी सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में सम्मेलन में शामिल हुए।