जल्द ही SCERT करने जा रही हैं एजुकेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव, पहली से 10वीं तक की किताबों में लगेंगे क्यूआर कोड, मोबाइल एप पूरी जानकारी, अब वीडियो से भी होगी पढ़ाई…

0
131

08 अप्रैल 2019, भिलाई। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) नए शिक्षा सत्र 2019-20 से एजुकेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। 9वीं और 10वीं कक्षा में हिंदी मीडियम में मल्टी मीडिया टेक्स्ट (एमएमटी) शुरू किया जा रहा है। इसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। किताबों में प्रिंट होने भेजा गया है। इससे बच्चे, अभिभावक और शिक्षकों को समझने में आसानी होगी। वहीं हिंदी मीडियम की पहली से 10वीं कक्षा की 67 किताबों में क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड लगाया जा रहा है।

सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को मजबूती देगा

  • इसके लिए मोबाइल पर एक सॉफ्टवेयर होगा जो किताबों में लगे कोड को स्केन करेगा।
  • इसके बाद उससे जुड़ी सभी जानकारी ऐप के जरिए मोबाइल पर आ जाएंगी।
  • साथ अन्य नई जानकारियां भी अपलोड की जा रही हैं। जिसे बच्चों को समझाने में आसानी होगी।
  • वहीं उनके परिजनों को भी छात्रों व पढ़ाई से संबंधित सभी जानकारी भेजी जाएगी। हेमंत साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ छठवां ऐसा राज्य है जहां नेशनल डिजिटल एनफेसट्रेनर फॉर नॉलेज शेयरिंग (दीक्षा पोर्टल) शुरू हो रहा है।
  • इससे पहले तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश में इसे लॉन्च किया गया था।

अब प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षक, स्टूडेंट, अभिभावक और अन्य लोगों को यह पोर्टल सीखने-सिखाने प्रक्रिया को मजबूती देगा। गुणवत्तायुक्त शिक्षण के लक्ष्य को साकार करेगा। क्यूआर कोड लगाकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों काे सुविधा दी जा रही है। हिंदी माध्यम की किताबों में भी क्यूआर कोड लगाया जा रहा है। किताब में संबंधित विषय की जो जानकारी रहेगी, उससे कहीं अधिक जानकारी क्यूआर कोड से छात्र को मिल जाएगी। इसमें एक्स्ट्रा कंटेंट शामिल रहेंगे।

छात्र घर में आसानी से पढ़ सकते हैं

  • एमएमडी इंचार्ज दीपांकर भौंमिक ने बताया कि 9 वीं और दसवीं की कक्षा में मल्टी मीडिया टेक्स्ट की शुरुआत भी नए शिक्षा सत्र से की जा रही है।
  • जिस तरह से क्लास रूम में शिक्षक किसी विषय को पढ़ाते हैं, संबंधित विषय के चैप्टर का वीडियो और आडियो रिकार्डिंग भी ऐप में रहेगी।
  • छात्र घर में जाकर इसे बड़ी आसानी से खोलकर अध्ययन कर सकते हैं।
  • माेबाइल एप में एमएमटी की पूरी जानकारी गणित और विज्ञान के शिक्षक छात्रों को स्कूल में ही बताएंगे।
  • ताकि छात्रों को घर में मोबाइल एप के माध्यम से एमएमटी को खोलकर पढ़ने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो।
  • एमएमटी की पूरी जानकारी 9 वीं व दसवीं कक्षा के शिक्षकों को भी दी जाएगी।

इन विषयों की किताबों में क्यूआर कोड

  • पहली कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी व गणित की किताब में
  • दूसरी कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी व गणित की किताब में
  • तीसरी कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण
  • चौथी कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण
  • पांचवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण
  • छठवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान
  • सातवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान
  • आठवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान
  • नौंवी कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान
  • दसवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here