‘बिहान’ में 62 पदों पर भर्ती के लिए पात्र-अपात्र उम्मीदवारों से मांगी गयी दावा-आपत्ति.. इस Email पर भेजें अपनी आपत्ति..

0
88

रायपुर 14 फरवरी 2020। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत एन.आर.ई.टी.पी. (National Rural Economic Transformation Project) में 62 पदों पर भर्ती के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की संवीक्षा के बाद पात्र-अपात्र उम्मीदवारों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। उम्मीदवार ईमेल आईडी recruitment.bihan@gmail.com पर 14 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। 29 फरवरी की शाम पांच बजे के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। ‘बिहान’ द्वारा पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट www.bihan.gov.in पर जारी की गई है।

‘बिहान’ के तहत एन.आर.ई.टी.पी. में वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ, तकनीकी विशेषज्ञ, जिला तकनीकी विशेषज्ञ, विकासखंड समन्वयक, डॉटा-एंट्री ऑपरेटर एवं भृत्य के कुल 62 पदों पर भर्ती के लिए विगत दिसम्बर माह में विज्ञापन जारी किए गए थे। इसके अंतर्गत 18 दिसम्बर 2019 से 7 जनवरी 2020 तक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है।