CISF Recruitment 2019: CISF में निकली है रिक्त पदों पर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी तक करें आवेदन

0
70

24 जनवरी 2019, नई दिल्ली। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सेक्योरिटी फोर्स ने सहायक उप निरीक्षक और हेड कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन देना होगा। इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों की योग्य हैं।

आवेदन के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं या उसके समान परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक की टाइपिंग की न्यूनतम गति की जांच भी की जाएगी। सहायर उप निरीक्षक पद के लिए स्टेनोग्राफर के लिए तय गति होनी जरूरी है। परीक्षा अलग अलग चरणों में होगी। ऐसे में सभी चरणों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। प्रतिदिन के अनुसार परीक्षा में आवेदकों को बुलाया जाएगा

इस तरह करें आवेदन

सीआईएसएफ के इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि का आवेदन न करें। सीआईएसएफ की वेबसाइट पर जाकर कोई पहचान पत्र संख्या दर्ज करें। ये आधार कार्ड, डीएल, वोटर आईडी , कालेज आईडी इत्यादि हो सकता है। जो दर्ज करें उसी पहचान पत्र को परीक्षा केंद्र पर लेकर आएं।

चयन प्रक्रिया
आवेदकों के लिए चयन प्रक्रिया का पहले पड़ाव शारीरिक दक्षता होगी। इसके आधार पर लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। और फिर टाइपिंग की गति चेक की जाएगी। टाइपिंग को लेकर उसी समय परिणाम सुनाया जा सकता है। अंतिम में चिकित्सा परीक्षण होगा। कुल 429 पदों पर भर्ती होनी है। चुने गए उम्मीदवारों को 25500 से 81100 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here