चित्रकोट उपचुनाव: बस्तर की इस आदिवासी पर 3 बजे तक रिकार्ड मतदान.. निर्वाचन आय़ोग ने जारी किया मतदान प्रतिशत..

0
89

जगदलपुर 21 अक्टूबर, 2019। छत्तीसगढ़ की एकमात्र विधानसभा सीट चित्रकोट पर हो रहे उपचुनाव में रिकार्डतोड़ मतदान होता नजर आ रहा है। आदिवासी बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक चित्रकोट विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक 64.14 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। माना जा रहा है कि यहां 85 फीसदी के आस पास वोटिंग होगी।

  • चित्रकोट उपचुनाव में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग की समय सीमा तय की गई है।
  • कई पोलिंग बूथ पर मतादाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
  • दोपहर 12 बजे तक 39.53 फीसदी मतदान दर्ज किया था।
  • इसके बाद दोपहर 3 बजे तक 64.14 फीसदी मतदान हो चुका है।
  • उपचुनाव के दौरान शिकायत मिलने पर बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी को बदल दिया गया है।
  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पीठासीन ​अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने के आरोप लगाए थे।