CHIPS के सर्वर में एक बार फिर आयी खराबी.. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में हो रही है प्रॉब्लम.. 16 मई को होनी है PET-PPHT की परीक्षा..

0
116

13 मई, 2019 रायपुर। चिप्स के सर्वर में एक बार फिर खराबी आ गई है। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउलोड करने में परेशानी हो रही है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर सिर्फ कोरे शीट आ रही है। तो कहीं पेमेंट हो जाने के बाद भी पेंडिंग प्रोसेस बताया जा रहा है जिसकी वजह से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रही है। इसमे किसी तरह की कोई जानकारी प्रिंट पर नहीं है।

मालूम हो कि चिप्स के सर्वर में आई तकनीकी के बाद व्यापमं ने 2 मई को इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली पीईटी और पीपीएचटी को स्थगित कर दिया था। फिर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने PET-PPHT के परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी थी। 16 मई को ये दोनों परिक्षाएं होनी है।

साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा को कई बच्चों ने अपने एडमिट कार्ड सही तरह से डाउनलोड न हो पाने की शिकायत की । कई बच्चों ने पेमेंट करने के बाद भी एडमिट कार्ड डाउनलोड न कर पाने की शिकायत की है। बच्चों ने सबूत भी पेश किए जिसमे उनके पेमेंट स्टेटस सक्सेसफुल होने के स्क्रीनशॉट हैं वहीं जब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश की तो वहां पेमेंट स्टेटस वेटिंग है। यानी कि जबतक वह स्टेटस सक्सेसफुल शो नहीं हो जाता बच्चे पेमेंट कर देने के बावजूद अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड नही कर पाएंगे । वहीं जिन बच्चों के एडमिट कार्ड डाउनलोड हो चुके हैं उनमें से कुछ बच्चों के एडमिट कार्ड में अधूरी डिटेल्स हैं ,किसी के एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर का ही नाम गायब है तो किसी में पूरा का पूरा एडमिट कार्ड ही ब्लैंक है। जब ऐसी शिकायतों के बाद साइबर एक्सपर्ट ने खुद एडमिट कार्ड डाउनलोड करके चेक किया तो बच्चों की शिकायतें सही पाई गई ।

जब रायपुर औऱ आसपास के क्षेत्रों से कई बच्चे साइबर एक्सपर्ट के पास शिकायतें कर चुके हैं तो इससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश भर से कितने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होगी।

चिप्स की लापरवाही के कारण समस्या अब भी सामने बरकरार है, 16 मई को एग्जाम होने हैं और 13 मई को इस तरह की शिकायत मिलना अपने आप में चिप्स की भारी लापरवाही दर्शाता है, ऐसे में ज़रूरी है कि एग्जाम की तिथि से पहले या तो सभी बच्चों को उनके सही एडमिट कार्ड मुहैया कराए जाएं अथवा फिर से चिप्स की लापरवाही के चलते एग्जाम की डेट्स बढ़ानी पड़ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here