जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने से चीन ने बचाया, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने ये दिया तर्क

0
68

14 मार्च 2019 न्यूयॉर्क। चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में देर रात जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने से फिर एक बार बचा लिया। 10 साल में यह चौथी बार है जब चीन ने इसके लिए अपने वीटो पावर का इस्तेमाल किया। फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका अजहर के खिलाफ यह प्रस्ताव 27 फरवरी को लाए थे। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस प्रस्ताव का 10 से अधिक देशों ने समर्थन किया, लेकिन यह पास होता इससे ठीक पहले चीन ने तकनीकी आधार पर इसमें अड़ंगा लगा दिया।
चीन ने कहा कि वह बिना सबूतों के कार्रवाई के खिलाफ है। यही बात उसने तीन दिन पहले कही थी। इस पर अमेरिका ने चीन से गुजारिश की थी कि वह समझदारी से काम लें, क्योंकि भारत-पाक में शांति के लिए मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करना जरूरी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- चीन के रवैए से निराशा हुई। आतंकियों के खिलाफ हमारी कोशिशें जारी रहेंगी। भारत ने प्रस्ताव लाने और उसका समर्थन करने वाले देशों को धन्यवाद कहा है।

टेक्निकल होल्ड पर रखा है

  • न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूएन में एक राजनयिक ने बताया कि चीन ने प्रस्ताव को ‘टेक्निकल होल्ड’ पर रखा है।
  • इस प्रस्ताव पर समिति के सदस्यों को आपत्ति जताने के लिए 10 कार्यदिवस दिए गए थे।
  • भारतीय समयानुसार यह समयसीमा गुरुवार दोपहर 12.30 बजे खत्म हो रही थी।
  • समिति के नियमानुसार प्रस्ताव पर तय वक्त तक आपत्ति नहीं आती है तो उसे स्वीकार मान लिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here