शिक्षकों की कमी दूर कराने के लिए बच्चों ने जड़ा स्कूल में ताला..

0
86

12 सितंबर 2019 उपांशु साहू ,भखारा। भखारा क्षेत्र अंतगर्त ग्राम पंचायत भेड़सर में शासकीय मिडील स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया. विद्यार्थियों ने ताला लगाकर शिक्षकों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने बताया कि हमारे विद्यालय में बच्चों के लिए सिर्फ दो मात्र शिक्षक कार्यरत है, ऐसे में पढ़ाई में व्यवधान पैदा हो रहा है. पिछले दो वर्ष पहले इसके लिए पालकगण 14 सितंबर 2017 में स्कूल में ताला लगाया था तो व्यवस्था स्वरूप एक शिक्षक भेजा गया था उसका भी ट्रांसफर हो गया पालक और छात्र छात्राओ के द्वारा ट्रैक्टर में जाकर तहसील कार्यालय भखारा में स्थाई शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन देकर कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीईओ को निवेदन किया गया था लेकिन अभी तक नहीं भेजा । फिर पालकों द्वारा जिला सीईओ से मुलाकात किया गया लेकिन उसने भी मात्र आश्वासन दिया गया लेेेकिन शिक्षक नही भेजा गया मजबूर होकर बच्चोंं के पालको द्वारा 14 अगस्त 2019 को जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया गया जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मैं आपके स्कूल में 31 अगस्त तक शिक्षक का व्यवस्था करूंगा ऐसा आश्वासन दिया गया था लेकिन आज 12 सितंबर हो गया है फिर भी शिक्षक का व्यवस्था नहीं हुआ है इसीलिए हमें मजबूरन स्कूल में ताला लगाना पड़ा। क्यों हमारे बच्चों को नाम मात्र का स्कूल भेजें उससे अच्छा तो घर में रहना ही ठीक है। तुला राम साहू रामकुमार सिन्हा गंगाराम नींबू राम साहू हरदेवराम साहू नरेश कुमार साहू मनहरण डेमन लाल साहू उत्तरा बाई सेन ममता बाई ध्रुव सावित्री दीवार अभिमन्यु साहू राधेश्याम साहू इन सभी पालको ने बताया कि इतने शिकायत करने पर भी यहां ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते हम सभी पालक और बच्चों समेत स्कूल में फिर से ताला लगाए है और जब तक शिक्षा व्यवस्था नहीं होगा तब तक के यहां स्कूल का ताला नहीं खुलेगा हम रोज स्कूल के सामने हड़ताल में बैठे रहेंगे चाहे हमें हमारे बच्चे के लिए भूखे क्यों न मरना पड़े क्योंकि शासन तो दिखावे का नारा लगाता है सर्व शिक्षा अभियान का क्योंकि हमारे ग्राम भेण्डसर में 2 वर्षों से अभी तक एक शिक्षक भी नहीं आया है जिसके चलते हमारे बच्चे का भविष्य खराब हो रहा है यह स्कूल तो नाम मात्र का रह गया है सिर्फ खाना खाओ और जाओ क्योंकि यहां शिक्षक ही नहीं है तो अच्छा पढ़ाई कैसा हो सकता है अगर यही स्कूल में कलेक्टर या बड़े अधिकारी का बच्चा पढ़ता तो ऐसा कुछ नहीं होता और सरकार नारा भरना बंद कर दे सर्व शक्षा अभियान का क्योंकि हमारे ग्राम भेण्डसर में यह नारा का कोई मतलब नहीं है। और कहां की अधिकारी के पास जाने पर अधिकारी हमारे सुनते नही हैं न कोई कार्यवाही करते है