मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तूफानी दौरा आज, एक दिन में चार जिलों का करेंगे दौरा, डेढ़ माह में 6वीं बार बिलासपुर पहुंच रहे हैं CM..

0
72

बिलासपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बस्तर में चुनावी शंखनाद करने के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस लिए हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ के चार जिलों में जाकर विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सबसे पहले अब से कुछ ही देर में मुख्यमंत्री साईंस कॉलेज रायपुर में पूर्व छात्र मिलन समारोह में शामिल होंगे।

  • बीते डेढ़ महीने में सीएम भूपेश बघेल छठवीं बार बिलासपुर दौरे पर हैं। आज सीएम बिलासपुर पहुंच रहे हैं।
  • 12 बजे वे हेलीकॉप्टर द्वारा मुंगेली जिले के जरहागांव पहुंचे और यहां वे पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए।
  • बिलासपुर जिले के ताला गांव विकासखण्ड-बिल्हा में आयोजित ‘ताला महोत्सव 2019’ में शामिल होंगे
  • उसके बाद बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित एक निजी होटल में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • इसके साथ ही वे दोपहर त्रिवेणी भवन में आयोजित लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यक्रम, सीपत रोड स्थित कुर्मी छात्रावास भवन में आयोजित कुर्मी क्षत्रिय सेवा समिति अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे
  • 3.20 बजे लिंगियाडीह प्राथमिक शाला में आयोजित मछुआरा संभागीय जनजागरण सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • बिलासपुर के बाद बघेल शाम 4.30 बजे बलौदाबाजार जिले के ग्राम दतान पहुंचेंगे। वहां छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महाअधिवेशन में शामिल होने के बाद शाम 5.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here