दिल्ली से लौटे सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- कभी भी हो सकता है सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, CEC की बैठक में फाइनल हो गई है लिस्ट..

0
53

रायपुर 22 मार्च, 2019। दिल्ली से वापस लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर नाम तय कर लिए हैं किसी भी वक्त इन नामों की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। वहीं भाजपा ने भी गुरुवार को अपने 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा इन्हीं सीटों के लिए की है। दोनों ही पार्टियों में मैदानी इलाकों के 6 सीटों की ऐलान का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में शामिल होकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौटे हैं। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों के लिए नाम तय हो गया है, प्रत्याशियों के नाम की सूची कभी भी जारी हो सकता है।

भाजपा में असंतोष पर ली चुटकी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा पार्टी संभल नहीं पा रही है। बीजेपी में असंतोष और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।

बता दें भारतीय जनता पार्टी ने कई दिनों की मंथन के बाद गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पांच सीटों के साथ 184 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। भाजपा ने प्रदेश के अपने सभी मौजूदा सांसदों की टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को चुनाव में मौका दिया है। भाजपा आलाकमान के इस निर्णय से एक तरफ जहां मौजूदा सांसदों के साथ-साथ उनके समर्थक विरोध कर रहे हैं, वहीं अब इसे कांग्रेस भाजपा के भीतर मची अफरा-तफरी बता रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here