झीरम कांड की NIA रिपोर्ट आ चुकी है, कई बड़े नेताओं से होगी पूछताछ, वही पूर्व सीएम के ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार, कहा – अभी इसी जांच में परेशान हैं वो, 15 साल की पूरी जांच करवायी तो फिर क्या होगा ?

0
86

29 जनवरी 2019, रायपुर। झीरम कांड की एनआईए रिपोर्ट आ चुकी है। अब एसआईटी गठन के बाद नए सिरे से झीरम कांड की जाँच होगी। जानकारी के अनुसार इस मामले पर जल्द ही कई बड़े नेताओं से पूछताछ हो सकती है।

जानकारी के अनुसार इस संबंध में जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी पूछताछ की जाएगी। झीरम कांड मामले में जो बिंदु तय किये गए हैं उन बिंदुओं के दायरे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी आ चुके हैं। जाहिर है जांच की चिंगारी ने सियासत की आग को भड़का दिया है। जांच को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिलचस्प ट्वीट किया था।

रमन सिंह के इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार में देरी नहीं लगायी। कॉलेक्टर कॉन्फ्रेंस के बाद पूछे गए इस सवाल पर उन्होंने भी बेहद दिलचस्प अंदाज़ में जवाब दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि-
” खुद अपराध किये खुद मामले दर्ज किये लेकिन जांच अधूरी थी गरीबो का अनाज उन्होंने नही दिया अभी इसी जांच में परेशान है वो 15 साल की पूरी जांच में क्या होगा”

बता दें कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से झीरमघाटी कांड की रिपोर्ट मांगी थी। इस संबंध में उन्हें पत्र भी लिखा गया था। एनआईए की जांच में मिले साक्ष्य और संदेह के दायरे में आने वाले सभी लोगों से अब पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here