मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र.. प्रदेश के किसानों को PM किसान सम्मान निधि के दूसरे-तीसरे किस्त की राशि दिए जाने का किया अनुरोध..

0
120

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष ₹6000 तीन किस्तों में प्रदान किया जाना है। जिसमें पहले किस्त में 1377437 किसान परिवारों को, वहीं दूसरी किस्त में 414028 परिवारों को और तीसरे किस्त में 23859 किसान परिवारों को प्रदान की गई है। ऐसे में शेष बचे किसान परिवारों को द्वितीय और तृतीय किस्त की राशि स्वीकृत किए जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि सेस किसान परिवारों को द्वितीय और तृतीय किस्त की राशि स्वीकृत किया जाए। ताकि उन्हें यथाशीघ्र योजना का समुचित लाभ प्राप्त हो सके।