मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने एक्सेप्ट किया #MeAt20 चैलेंज.. सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर… सिंहदेव ने लिखा- ‘समय कभी नहीं रुकता, जियो और लाइफ के…

0
130

रायपुर 19 अप्रैल, 2020। रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने #MeAt20 चैलेंज को स्वीकार किया है, उन्होने सोशल मीडिया में अपनी युवा अवस्था की फोटो शेयर की है। और अपने पुराने दिनों को याद किया है।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि 20 साल की उम्र में वे कैसे दिखते थे। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फोटो शेयर की थी। इस चैलेंज में आम से लेकर खास लोगों तक भाग ले रहे हैं। ट्व‍िटर पर भी यह चैलेंज ट्रेंड कर रहा है।

सीएम भूपेश बघेल 20 वर्ष की अवस्था में कैसे दिखते थे, उन्होने सोशल मीडिया में चल रहे #MeAt20 चैलेंज को स्वीकार करते हुए ये पुरानी फोटो शेयर की है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर अपनी पुरानी फोटो शेयर की है। ट्वीट में उन्होंने अपनी युवा अवस्था की फोटों को साझा किया है और साथ में लिखा है कि ‘समय कभी नहीं रुकता, जियो और लाइफ के हर लम्हे का आनंद लें’

https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1251717122377396230

बता दें भारत में हाल ही में एक नया चैलेंज शुरू हुआ है जो काफी पंसद किया जा रहा है। me@20 नाम के इस चैलेंज में कई लोग शामिल हो रहे हैं। दरअसल, यह एक ऐसा चैलेंज है जिसमें लोग अपनी 20 साल की उम्र की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर रहे हैं।