छत्तीसगढ़ी फिल्म आई लव यू -2 कल होगी रिलीज, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स पर तैयारियां शुरु.. जानिए फिल्म में क्या हैं खास..

0
853

रायपुर 8 अगस्त, 2019। सुंदरानी प्रोडक्शन की फिल्म “आई लव यू -2” 8 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों के साथ मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने जा रही है। इसके साथ ही राज टॉकीज रायपुर में भी प्रदर्शित की जाएगी। “आई लव यू” के बाद अब “आई लव यू -2” में भी मन कुरैशी और मुस्कान साहू की सितारा जोड़ी देखने को मिलेगी।

प्रोड्यूसर मोहन सुंदरानी और लखी सुंदरानी ने बताया त्यौहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए “आई लव यू -2” के प्रदर्शन के लिए अगस्त महीना चुना गया है। इस फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार रजनीश झांझी, पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, उर्वसी साहू, संजू साहू, डॉ.अजय सहाय, संगीता निषाद, राजू नगारची एवं जयंती मनहर है। सुपर बाल कलाकार सान्वी सुंदरानी इस फिल्म का खास आकर्षण होंगी। मासूम बच्ची सान्वी ने न सिर्फ अभिनय किया। वाइस डबिंग भी खुद की है।

“आई लव यू -२” म्यूजिकल लव स्टोरी है। “आई लव यू” की अपार सफलता के बाद मोहन सुंदरानी ने “आई लव यू -२” की परिकल्पना की थी। जिसे अब साकार करने जा रही है।  उन्होंने बताया की यह एक साफ़-सुथरी प्रेम कहानी है। पूरे परिवार के साथ बैठकर इसका आनंद लिया जा सकता है। फिल्म के निर्देशक का कहना है कि यह फिल्म दिल को छू जाएगी। सौतेली मां अपनी बच्ची को सगी मां से कहीं बढ़कर प्यार देती है। जीवन में पढ़ाई-लिखाई का क्या महत्व है यह मैसेज आपको फिल्म में मिल जाएगा।  

15 अगस्त को राखी भी है। ऐसे में फिल्म में रक्षा बंघन का दृश्य भी दिखाया गया है। इस फिल्म की खासियत ये भी हैं कि यह महिला शक्ति प्रधान फिल्म है। इसके गाने काफी कर्ण प्रिय बन पड़े है।

फिल्म का अधिकांश हिस्सा कांकेर की खूबसूरत लोकेशनों में फिल्माया गया है| खासकर गाने ऐसे शूट किये है कि दर्शक सिनेमा हॉल में झूम उठेंगे। फिल्म के सह निर्माता अमित असरानी हैं। एडिटिंग नीरज वर्मा ने की है। जबकि कथा पटकथा एवं संवाद लिखने के साथ निर्देशन उत्तम तिवारी ने किया है। गीत भी उत्तम तिवारी ने ही लिखे हैं।  संगीत सूरज महानंद का है। कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय, विलास राउत एवं चन्दन दीप ने की है।

प्रेरणा स्त्रोत बनी पौत्री सान्वी

प्रोडूसर मोहन सुंदरानी ने बताया की “आई लव यू -२” टाईटल मेरी 5 साल की पोती सान्वी की देन है। जब वह रोज सबेरे स्कूल जाती तो उसकी जुबान से यही निकलता है… बाय बाबू.. “आई लव यू” मैं सोचा करता आजकल के बच्चो में ये “आई लव यू” शब्द कैसे छा गया। फिर मेरा रूस और चीन जैसे देशों में जाना हुआ।  इन देशों की अपनी भाषाएं हैं।  यहां के लोग किसी और भाषा का कोई शब्द समझें या ना समझें “आई लव यू” जरूर समझते हैं। और बोलते भी हैं।  इसके अलावा छत्तीसगढ़ का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं होगा जहां पर मैं नहीं गया। वहां भी देखा कि “आई लव यू” शब्द चलन में है। यह देखकर मैं लंबे समय से सोचते रहा था कि अपने प्रोडक्शन कि किसी फिल्म का नाम “आई लव यू” जरूर रखूंगा। “आई लव यू” पर हमने पार्ट-1 तो बनाया ही और अब पार्ट -2 भी लेकर आ रहे हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here