राइट टू हेल्थ स्कीम को लागू करने वाला पहला राज्य बन सकता है छत्तीसगढ़, इस योजना को लेकर राज्य सरकार ने शुरू की तैयारियां…

0
82

27 मई 2019, रायपुर। आचार संहिता खत्म होते ही अब छत्तीसगढ़ में राइट टू हेल्थ स्कीम को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही छत्तीसगढ़ राइट टू हेल्थ स्कीम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन सकता है। इस योजना के लागू होने के साथ ही बिना स्मार्ट कार्ड के हर जरूरतमंद व्यक्ति को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मुहैया हो सकेगी।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इस योजना को लेकर काफी उत्साहित है। वे पहले ही कह चुके हैं कि नेशनल हेल्थ स्कीम की तर्ज पर राज्य में यह योजना लाई जा रही है। अभी स्मार्ट कार्ड से इलाज को लेकर काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं। इस योजना के लागू होने से सभी प्रकार की बीमारियों में मरीजों को उचित चिकित्सकीय सहायता सरकार दे पाएगी। इस योजना को लागू करने में बाधा न आए इसलिए राज्य के सभी अस्पतालों में जल्द ही 350 पदों की भर्ती की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here