छत्तीसगढ़ व्यापंम ने 14580 पदों के लिए टीचर्स की निकाली भर्ती

0
131

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 14580 टीचर्स की भर्ती के लिए के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाली हैं। बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार लेक्चरर लेक्‍चरर, शिक्षक, असिस्‍टेंट टीचर और एक्‍सर्साइज टीचर के कुल 14580 पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे। ऐसे आवेदन जो स्नातक हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार के लिए बुलाया जाएगा।

हालांकि इस संबंध में व्यापंम की तरफ से एक और अधिसूचना जारी हो सकती है। जानकारी के मुताबित अभी फिलहाल इस प्रक्रिया को रोक दिया है। जल्द ही इसके लिए नई नोटिफिकेशन जारी की जाएगी।

विभाग का नाम (Name Of Department) – CG व्यापम शिक्षा विभाग (CG Shikshak)

पद का नाम (Name of Posts) – CG शिक्षक ( CG Teacher )

पद संख्या (Number Of Post) – 14,580 पद

रिक्त पदों का नाम   रिक्त पदों की संख्या

व्याख्यता (ई एवं टी सवर्ग )  3177 पद

CG शिक्षक (ई एवं टी सवर्ग )  4696 पद

शिक्षक अंग्रेजी ((ई सवर्ग ))   456 पद

व्यायाम शिक्षक (ई एवं टी सवर्ग )   745 पद

सहायक शिक्षक (ई एवं टी सवर्ग )    4000 पद

सहायक शिक्षक विज्ञानं प्रयोगशाला (ई एवं टी सवर्ग ) 1200 पद

सहायक शिक्षक अंग्रजी (ई सवर्ग )    306 पद

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)- 12 वीं पास + D.ed/D.El.Ed या स्नातक डिग्री + B.ed/B.El.Ed अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

सैलरी (Salary)- CG Vyapam Shikshak Recruitment 2019 के नोटिफिकेशन के अनुसार CG Shikshak Bharti 2019 में चयनित आवेदकों को 5200-20200/- प्रतिमाह मिलेगी |

आयु सीमा (Age Limits) – इस Chhattisgarh Vyapam Shikshak Notification 2019 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee) – इस CG Vyapam Shikshak भर्तीCG Vyapam Shikshak Vavancy 2019) के CG शिक्षक के पद के लिए सामान्य वर्ग (General/OBC) हेतु 400/- एवं आरक्षित (SC/ST/PH) वर्ग हेतु  200/- रूपये रहेगी |

चयन प्रक्रिया (Selection Process)- इस CG Vyapam Teacher Recruitment 2019 के लिए ऑनलाइन एग्जाम  के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।

नौकरी करने का स्थान (Job Location)– छत्तीसगढ़ (CG Govt Jobs)

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि (Application Start Date) – Available Soon (किसी कारण से भर्ती प्रक्रिया रोक दी गयी है )

आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date) – Available Soon

आवदेन कैसे करे (How To Apply)- इस  पोस्ट ( CG Shikshak Recruitment 2019 )के लिए आपको Online आवेदन करना होगा। निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here