CA ब्रांच भिलाई ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, GST से लेकर INCOME TAX अवेयरनेस के लिए चलाया सबसे ज्यादा कैंपेन, देश का सर्वश्रेष्ठ CA ब्रांच अवार्ड अपने नाम किया

0
133

05 फरवरी 2019 भिलाई। भिलाई सीए ब्रांच ने छत्तीसगढ़ सहित शहर का मान देश में बढ़ाते हुए वर्ष 2018 के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का खिताब अपने नाम किया। पूरे वर्ष में ब्रांच द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों के आधार पर ब्रांच को यह सम्मान 04 फरवरी को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के वार्षिक आयोजन में आज में राजीव महिर्षि (कैग ऑफ इंडिया) सीए नवीन गुप्ता, प्रेसिडेंट आईसीएआई और सीए प्रफुल्ल छाजेड़ वाईस प्रेसिडेंट आईसीएआई के हाथों भिलाई ब्रांच के प्रतिनिधिमण्डल को यह सम्मान प्राप्त हुआ।

चेयरमैन सीए पीयूष समेत और उनकी टीम ने लिया अवार्ड

  • भिलाई शाखा का प्रतिनिधित्व करते हुए शाखा अध्यक्ष सीए पीयूष जैन, सचिव सीए राजेश बाफना, पूर्व अध्यक्ष सीए महावीर जैन, सीए मिनेश जैन तथा सीए अरविंद सुराणा ने आज यह सम्मान ग्रहण किया।
  • इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष सीए पियूष जैन ने कहा कि शाखा के प्रत्येक सदस्यों ने पूरे वर्ष सभी गतिविधियों में अपना योगदान दिया।
  • साथ ही विभिन्न कार्यशालाओं एवं अन्य माध्यमों से हमने सीए छात्रों एवं व्यापारी वर्ग के बीच जीएसटी सहित आयकर से संबंधित अन्य जानकारियों को बेहतर रूप से साझा किया।

ब्रांच सचिव व मीडियाबंधुओं को दिया क्रेडिट

  • शाखा के अध्यक्ष सीए पियूष जैन ने इस सफलता का श्रेय ब्रांच के सचिव सीए राजेश बाफना एवं स्थानीय मीडिया को दिया।
  • उन्होंने बताया कि सीए राजेश बाफना का निवास राजनांदगांव होने के बावजूद वे पूरे वर्ष ब्रांच की सभी गतिविधियों में पूरी तरह सक्रिय रहे।
  • शाखा के कार्य को सर्वोपरि मानते हुए उन्होंने अपने निवास को त्याग कर पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निर्वहन किया।
  • इसी तरह स्थानीय मीडिया ने भी पूरे वर्ष हर गतिविधि में उत्कृष्ट सहयोग कर उन्हें सफल बनाया है।
  • वहीं भिलाई शाखा के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व अध्यक्ष सहित प्रत्येक सदस्य, छात्र एवं समिति के सदस्यों ने भी इस सफलता में अपना पूरा योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here