छत्तीसगढ़ ने 100 शहरों को पछाड़ा, स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में सबसे क्लीन प्रदेश का दर्जा मिला

0
113

रायपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों का ऐलान गुरुवार को किया गया । इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के देशभर 100 राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा मिला है.मध्य प्रदेश के इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिला है|

देश का सबसे साफ शहर इंदौर को घोषित किया गया है। जिसके बाद हरदीप पुरी ने CM शिवराज को इसके लिए बधाई दी है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और नवी मुंबई को तीसरी रैंक मिली है। छत्तीसगढ़ के सभी शहर ODF घोषित किया गया है. जिसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने किया.

25 हजार आबादी वाले शहरों में पाटन सबसे स्वच्छ जबकि जशपुर ने 25 से 50 हजार आबादी वाली श्रेणी में बाजी मारी है. 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों में धमतरी सबसे साफ शहरों की सूची में शामिल हुआ है. 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर स्वच्छ शहर है.